बॉलीवुड में अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले नाना पाटेकर का फिल्मी सफर काफी शानदार रहा है। लेकिन अगर एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो नाना पाटेकर को निजी जिंदगी में कई झटके लगे। नाना पाटेकर ने अपने बेटे को खो दिया था जिसके बाद वह बुरी तरह टूट गए थे। नाना की शादी 27 साल की उम्र में हुई थी। शादी के एक साल बाद उन्होंने अपने पिता को खो दिया।

28 साल की उम्र में पिता का हाथ सिर से उठ जाना और फिर ढाई साल बाद बेटे की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया। नाना को दो बेटे हुए। लेकिन बड़े बेटे की मौत हो गई थी। नाना के एक बेटे का नाम मल्हार है। मल्हार से पहले उन्हें एक और बेटा हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी डेथ हो गई थी। बेटे की मौत का कारण था कि जन्म से ही बच्चे का होंठ कटा हुआ था, जिस वजह से बच्चे को और भी परेशानियां थीं।

इसके बाद नाना पाटेकर की पत्नी उनसे अलग हो गई थीं। कानूनी तौर पर न सही लेकिन नाना की वाइफ उनसे अलग रहने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब नाना पाटेकर की अफेयर की खबरें मनीषा कोईराला संग आने लगी थीं, उसके बाद से ही नाना की पत्नी घर छोड़ कर चली गई थीं। हालांकि इस बात से नाना पाटेकर ने इनकार किया था। नाना की पत्नी नीलकांति भी एक थिएटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं।

नीलकांति और नाना पाटेकर की पहली मुलाकात थिएटर रिहर्सल के दौरान ही हुई थी। दोनों को एक दूसरे ने पहली नजर में ही पसंद कर लिया था। नीलकांति बहुत अच्छी एक्ट्रेस और होने के साथ साथ लेखिका भी रही हैं। नीलू उस वक्त एक्टिंग के साथ साथ जॉब भी करती थीं। वह एक बैंक में ऑफिसर थीं। उस वक्त नीलकांति की सैलरी 2500 रुपए थी।

नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि नीलकांति उस वक्त 2500 रुपए कमाती थी और वह एक शो से 50 रुपए कमाते थे। ऐसे में अगर जब वह महीने में 15 शोज करते थे तो 750 के आसपास कमाई कर लेते थे। नीलकांति और नाना की कमाई मिलाकर 3250 रुपए के करीब होती थी। वह बताते हैं कि जीवनयापन के लिए इतनी कमाई काफी होती थी।