Nana Patekar Slap Video: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) बीते दिनों से काफी चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए देखा गया था। मामला था कि लड़का उनका प्रशंसक था और वो वाराणसी घाट पर अपने चहेते के साथ एक सेल्फी लेना चाहता था। जब वो उनके पास गया तो नाना ने उसे झापड़ जड़ दिया। ये सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। फिर एक्टर ने इस पर वीडियो जारी कर सफाई देते हुए माफी भी मांगी। इसी बीच अब लड़के का भी बयान सामने आया है। उसने अपना दर्द बयां किया है।

थप्पड़ कांड के पीड़ित लड़के का मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो इस मामले को लेकर बयान दे रहा है। वाराणसी से ताल्लुक रखने वाले लड़के ने बताया कि वो बनारस के तुलसीपुर में रहता है। उसने दावा किया कि नाना पाटेकर ने उसे ही थप्पड़ मारा था। वो गंगा घाट पर स्नान के लिए गया था। उसी समय उसकी नजर शूटिंग पर पड़ी। वो वहां चला गया और कुछ देर इंतजार किया फिर उनके पास जाकर एक फोटो मांगी तो उन्होंने थप्पड़ ही जड़ दिया।

लड़के ने आगे कहा कि उसे फिल्म में कोई रोल नहीं मिला था। इस घटना की वजह से पूरे मोहल्ले में उसकी बहुत बेइज्जती हुई है। पीड़ित शख्स ने भी कहा कि उसे मारने के बाद बुलाया नहीं था। मार खाने के बाद वो वहां से चला गया था। इतना ही नहीं वो खुद को नाना पाटेकर का बड़ा फैन बताता है। उनके बाउंसर ने उसे रोका था लेकिन वो उन्हें पसंद करता था इसलिए जैसे-तैसे उनके पास फोटो लेने के लिए चला गया था। लेकिन जब वो वहां गया तो उसे मारकर भगा दिया गया। लड़का बताता है कि पहले दूर से उसे यकीन नहीं हो रहा था कि वो नाना पाटेकर ही हैं लेकिन जब पास गया तो ये घटना उसके साथ हो गई। इससे वो काफी निराश है। लड़के से इस मामले को लेकर एक्टर पर कार्रवाई की बात भी कही गई तो उसने साफ मना कर दिया और कहा कि वो इसे लेकर किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता है।

नाना पाटेकर ने दी थी सफाई

आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने बीते दिन ही अपना एक वीडियो शेयर कर इस मामले पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, ‘एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैंने एक बच्चे को मारा है हालांकि, ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का है। हमें एक रिहर्सल करनी थी। पीछे से कोई कहता है, ये बुढऊ टोपी बेचनी है। मैंने हैट पहना था। वो आता है तो मैं उसे मारता हूं। मैं कहता हूं कि बदतमीजी मत करो। तमीज से पेश आओ। ये तरीका नहीं है और वो भाग जाता है। हम एक सीन का रिहर्सल कर रहे थे। उसी बीच ये बच्चा आ जाता है। हमें लगा हमारे ही टीम का बच्चा है और सीन के हिसाब से हमने मार दिया। उससे कहा कि बदतमीजी मत करो। निकलो यहां से। बाद में पता चला कि वो हमारी टीम का हिस्सा नहीं है फिर हमने उसे बुलाया लेकिन वो भाग गया था। उसके वीडियो को शायद उसके किसी दोस्त ने शूट किया होगा। हमने कभी किसी को फोटो के लिए मना नहीं किया है।’