नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर का 99 साल की उम्र में मंगलवार का निधन हो गया है। निर्मला पाटेकर का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान गृह में किया गया। इस दौरान नाना पाटेकर और उनके बेटे मल्हार के अलावा कोई भी बॉलीवुड स्टार नहीं पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर की मां का जिस वक्त निधन हुआ वह घर पर मौजूद नहीं थे। लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली वह फौरन घर पहुंचे। नाना पाटेकर की मां के अंतिम संस्कार की तस्वीरों को फैन क्लब में सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक तस्वीर में नाना पाटेकर अपनी आंखों से आंसू पोछते हुए नजर आ रहे हैं।
नाना पाटेकर का एक मल्हार नाम का बेटा है। मल्हार से पहले उनके बड़े बेटे का भी जन्म हुआ था। जिसका निधन कुछ समय के बाद ही हो गया था। एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा था, ”मैंने 27 साल की उम्र में शादी की। एक साल के बाद मैंने अपने पिताजी को खो दिया और ढाई साल के बाद बड़े बेटे की मौत हो गई। जन्म से ही उसका होंठ कटा हुआ था और कई परेशानियां भी थीं।” बताया जाता है कि बेटे की मौत के बाद नाना पाटेकर काफी टूट गए थे। उन्होंने लोगों से बात करना भी कम कर दिया था। हालांकि मल्हार के जन्म के साथ ही नाना पाटेकर की जीवन में दोबारा खुशियां आईं।
https://www.instagram.com/p/BtO4nhKjuh3/
मल्हार भी एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे। प्रकाश झा मल्हार को अपनी फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च भी करने वाले थे। लेकिन नाना पाटेकर और प्रकाश झा के बीच हुए मनमुटाव के कारण ऐसा नहीं हो पाया। मल्हार बाद में निर्देशक रामगोपाल वर्मा के साथ जुड़े और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने लगे।
बता दें #MeToo कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोपों के बाद नाना पाटेकर के साथ बॉलीवुड का कोई भी निर्माता काम नहीं करना चाहता है। नाना पाटेकर ने ‘हाउसफुल-4’ की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से अलग कर दिया गया। जिसके बाद नाना पाटेकर के पास कोई भी प्रोजेक्ट नहीं है।
