बॉलीवुड के वेटरन एक्टर नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता मामले में बड़ी राहत मिली है। मुंबई पुलिस को नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। पिछले साल मीटू अभियान के तहत तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। नाना के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने जांच करने के बाद इस केस में बी समरी फाइल की है। बी समरी इस स्थिति में फाइल की जाती है जब आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता है। मुंबई पुलिस द्वारा नाना पाटेकर को क्लीन चिट दिए जाने पर तनुश्री दत्ता ने कहा – ‘भ्रष्ट पुलिस और कानून तंत्र उससे भी ज्यदा करप्ट शख्स को क्लीन चिट दे रही है। जबकि वह शख्स पहले भी फिल्म इंडस्ट्री में कई महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया है।’
तनुश्री ने यह भी कहा कि, ‘इस फैसले पर मैं न तो शॉक्ड हूं और न ही हैरान हूं। भारतीय महिला होने के नाते इन सब चीजों की आदत है। मेरा मतलब है कि अगर बलात्कार के आरोपी आलोक नाथ को क्लीन चिट मिल गई और वह दोबारा फिल्मों में लौट आए, तो निश्चित रूप से हरैसमेंट के आरोपी नाना पाटेकर के लिए ये मुश्किल नहीं होगा। अब नाना पाटेकर को खुद से क्लीन चिट मिली हो या फिर उन्होंने इसे खरीदा हो ताकि वह इसी तरह लड़कियों का शोषण करते रहें। लेकिन लोगों को मेरा वह वीडियो याद दिलाता रहेगा कि 10 साल पहले हॉर्न ओके प्लीज के सेट पे किस तरह से मेरी कार पर निर्दयतापूर्वक हमला कर उसे तोड़ दिया गया था जब मैं और मेरी फैमिली उन राक्षसों से भागने की कोशिश कर रहे थे।’
Tanushee Dutta statement: A corrupt police force & legal system giving a clean chit to an even more corrupt person Nana who has been accused even in the past of bullying,intimidation and harassment by several women in the film Industry. https://t.co/p2zNNTn50I
— ANI (@ANI) June 13, 2019
न्याय की उम्मीद रखते हुए तनुश्री ने यह भी कहा कि इसके बाद अगर आप ने ये तय कर लिया है कि आप उसकी फिल्में देखेंगे और सपोर्ट करेंगे तो ये आपका दुर्भाग्य है। नाना पर भड़कते हुए तनुश्री ने कहा कि, ‘तुम एक करप्ट इंसान हो। एक ना एक दिन ऊपरवाला न्याय जरूर करेगा। मैंने पिछले 10 सालों में जो भी शर्मिंदगी, परेशानी, उत्पीड़न, बेइज्जती आदि झेली है उन सबका उस दिन न्याय होगा। इस बात का मुझे भरोसा है कि एक दिन न्याय जरूर होगा।’
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में फिल्म ‘ओके हॉर्न प्लीज’ के सेट से नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। उस दौरान तनुश्री के आरोप पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था। यह मामला तब लाइम लाइट में आया जब पिछले साल तनुश्री ने मीटू के तहत इसपर बात की थी और पुलिस में केस भी दर्ज किया था। तनुश्री के आरोपों के बाद नाना पाटेकर को फिल्म हाउसफुल 4 छोड़नी पड़ी। इस दौरान तनुश्री ने मीडिया पर बात करते हुए कहा था कि इस मामले में वह केवल एक साधारण सी एक्ट्रेस को नायिका बनाने की कोशिश कर रहा है। तनुश्री ने यह भी कहा था कि वह केवल लोगों के सामने अपने साथ हुए हादसे को सामने ला रही हैं ताकि लोगों में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़े।