दिवंगत एक्टर राजकुमार को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। राजकुमार का स्टाइल और आवाज उन्हें सभी एक्टर्स से अलग बनाता था। राजकुमार ने यूं तो कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्म तिरंगा उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म में राजकुमार के अलावा नाना पाटेकर लीड रोल में नज़र आए थे। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी, लेकिन फिल्म के सेट पर राजकुमार और नाना पाटेकर आपस में बात तक नहीं करते थे।

एक ऐसा ही किस्सा दिवंगत एक्टर जोगिंदर शैली ने सुनाया था। जोगिंदर ने बताया था कि राजकुमार को कई लोग घमंडी जरूर कहते हैं, लेकिन वो ऐसे नहीं थे। ‘बॉलीवुड आज और कल’ से बात करते हुए जोगिंदर शैली कहते हैं, ‘राजकुमार जी कमाल के एक्टर थे। राजकुमार ने बिना एक्टिंग स्कूल जॉइन किए, इतना शानदार काम किया था। राजकुमार को कभी कोई भूल नहीं सकता है। तिरंगा की शूटिंग के दौरान वो मुझसे खूब मजाक किया करते थे।’

नाना पाटेकर ने मांगी माफी: जोगिंदर आगे बताते हैं, ‘फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर से मेरी लड़ाई हुई थी। नाना पाटेकर को जब ये पता चला कि जोगिंदर से राजकुमार जी मजाक कर रहे हैं तो नाना पाटेकर जैसे सीनियर एक्टर ने मुझे गले लगाकर कहा कि मुझे माफ कर दीजिए जोगिंदर जी, मुझे नहीं पता था कि राजकुमार जी आपके साथ मजाक कर रहे थे। राजकुमार ने किसी भी बात का घमंड नहीं था। उनको शॉट पसंद नहीं आता था तो वो डायरेक्टर से कह देते थे। प्रोड्यूसर को फिल्म शुरू करने से पहले कह देते थे कि मैं 2-3 बजे से पहले सेट पर नहीं आऊंगा।’

फिल्म तिरंगा 29 जनवरी 1993 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने भी इससे जुड़े कई किस्से साझा किए थे। मेहुल कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजकुमार जी पहले दिन फिल्म की शूटिंग पर ऑटो में पहुंचे थे। ऑटो वाला भी उनका फैन था और जब वो पैसे निकालकर दे रहे थे तो वो ले भी नहीं रहा था। एक ऐसा ही किस्सा हुआ था धर्मेंद्र और जितेंद्र के साथ जब राजकुमार ने उन्हें जूनियर आर्टिस्ट कह दिया था। बाद में अपनी सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि ये सब मेरे जूनियर ही तो हैं कोई सीनियर तो नहीं।