‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस बार यहां खास मेहमान आने वाले हैं। जी हां! नाना पाटेकर इस एपिसोड का हिस्सा बनने जा रहे हैं और सोनी टीवी का इसका प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ नाना ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं। नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन से ये भी कहा है कि वो इस शो को 25 साल और होस्ट कर लें, इसके बाद वो खुद सब संभाल लेंगे।
ये एपिसोड 16 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाला है और इसमें फिल्म ‘वनवास’ की स्टार कास्ट आने वाली है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और राइटर अनिल शर्मा एक साथ शो में शिरकत करने जा रहे हैं। Sony Entertainment Television ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें नाना पाटेकर हॉट सीट पर बैठे हैं और अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बातें कर रहे हैं।
नाना पाटेकर ‘नाम फाउंडेशन’ के लिए खेल रहे हैं और किसानों के लिए फंड रेज कर रहे हैं। एक प्रोमो में नाना मोहम्मद रफी का ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’ गाना गा रहे हैं और फिर अमिताभ भी उनके साथ ये गाना गुनगुनाते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं।
नाना पाटेकर ने बोला डायलॉग
दूसरे प्रोमो में नाना पाटेकर उनकी खुद की फिल्म ‘वेलकम’ का डायलॉग कहते हैं, “भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, बंगला है, गाड़ी है, तुम्हारे पास क्या है?” ये सुनकर ऑडियंस खुशी से हंसने लगती है और अमिताभ भी खुश हो जाते हैं। इसके बाद नाना कहते हैं, “अगले 25 साल तक केबीसी संभाल लें, उसके बाद मैं संभाल लूंगा।”
बता दें कि नाना पाटेकर इस वक्त अपनी फिल्म ‘वनवास’ को लेकर चर्चा में है और ये फिल्म 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया है और उन्होंने ही इसे लिखा है।