Namaste England Box Office Collection Day 6: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ‘बधाई हो’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्में रिलीज हुई थीं। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ओपनिंग डे से ही बुरा हाल है। ‘बधाई हो’ के सामने ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का जादू नहीं चल सका। यही कारण है कि फिल्म की कमाई का आंकड़ा थम सा गया है। फिल्म छह दिनों के बाद भी अभी तक सिर्फ 6 करोड़ रुपए का ही कारोबार करने में सफल हुई है। जबकि ट्रेड पंडित रिलीज वाले दिन ऐसे कयास लगा रहे थे कि ‘नमस्ते इंग्लैंड’ आयुष्मान की फिल्म बधाई हो खूब टक्कर देगी।

‘नमस्ते इंग्लैंड’ की कहानी कमजोर होने के कारण इसे दर्शकों ने नकार दिया। यही कारण है कि फिल्म ओपनिंग डे पर भी अच्छा कलेक्शन करने में सफल नहीं हो सकी। गुरुवार को फिल्म ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था। शुक्रवार को 2 करोड़ रुपए कमाए और शनिवार को 1.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं रविवार को 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार और मंगलवार के कमाई के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 6 करोड़ 20 लाख रुपए पहुंचा है।

‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्म का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है। यह फिल्म अपना बजट तो छोड़े उसका आधा भी कलेक्शन कमा पाने में नाकामयाब साबित हुई। ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग भारत के अलावा विदेश में भी हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस के निगेटिव रिव्यू मिले हैं। ‘नमस्ते इंग्लैंड’ लव स्टोरी होने के बावजूद भी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में पंजाबी कपल का रोल अदा किया है। अर्जुन ने परम और परिणीति ने जसमीत का किरदार अदा किया है। बता दें कि ‘नमस्ते इंग्लैंड’ अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है।