Namaste England Box Office Collection Day 5: अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को दर्शक न मिलने के कारण ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की कमाई थम गई है। फिल्म वीकेंड का भी फायदा नहीं उठा सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म रिलीज के पांचवें दिने के बाद भी केवल 6 करोड़ रुपए का ही कारोबार करने में सफल रही है। जबकि ओपनिंग डे को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म 4-5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

‘नमस्ते इंग्लैंड’ क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू हासिल करने में असफल साबित हुई। लगभग 20 करोड़ रुपए के बजट से तैयार इस फिल्म को क्रिटिक्स के पांच में से 2 स्टार्स ही मिले थे। ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के साथ आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है जबकि ‘नमस्ते इंग्लैंड’ दर्शकों पर अपना जादू बिखेरने में असफल साबित हुई। ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे थे कि ‘बधाई हो’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और बधाई हो ने ‘नमस्ते इंग्लैंड’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। ‘बधाई हो’ की अबतक की कुल कमाई 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है।

‘नमस्ते इंग्लैंड’ ने गुरुवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन तक 5 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की है। चौथे और पांचवें दिन के कलेक्शन के आंकड़ों को मिलाकर फिल्म ने 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। बता दें कि नमस्ते इंग्लैंड साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/