Namaste England Box Office Collection Day 4: 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ दर्शकों पर अपना खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही है। फिल्म ने 3 दिन के अंदर महज 5.25 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों क आकर्षित नहीं कर पाई, इस वजह से आयुष्मान की फिल्म ‘बधाई हो’ की तरफ दर्शकों का ज्यादा झुकाव नजर आ रहा है। बता दें, ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के साथ ही आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज हुई थी।
फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ को लेकर माना जा रहा था कि अपने ओपनिंग डे पर फिल्म 5 करोड़ रुपए तक की कमाई तो कर ही लेगी। लेकिन पहले दिन में फिल्म 1.65 करोड़ के आस पास ही कमाई कर पाई। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ‘नमस्ते इंग्लैंड’ ने तीन दिन के अंदर 5.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको बताते चलें आयुष्मान की फिल्म 3 दिन के अंदर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
बता दें, परिणीति-अर्जुन की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ साल 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वेल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ थे। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। ऐसे में दर्शकों को ‘नमस्ते लंदन’ मुकाबले ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से भी वैसे ही उम्मीदें थी। लेकिनये फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही।
