छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय एक बार फिर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। टीवी पर ‘नागिन’ के किरदार से नाम कमाने वाली मौनी राय ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखने के बाद फॉलोअर्स ने इसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘प्लास्टिक सर्जरी ने आपको बर्बाद कर दिया है।’ इस तस्वीर में मौनी रॉय काफी पतली-दुबली और स्लिम भी नजर आ रही हैं। उनके इस लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने उनकी तुलना कंकाल से कर दी है। हालांकि कई यूजर्स ने मौनी रॉय की इस लुक की काफी तारीफ भी की है। यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए उन्हें हॉट और सेक्सी भी बता रहे हैं।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मौनी रॉय सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इससे पहले भी मौनी रॉय ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल कपड़ों में अपनी एक तस्वीर डाली थी। इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स ने कहा था कि ‘आप काफी दुबली-पतली हो गई हैं और उन्हें खाने पर ध्यान देना चाहिए।’ इतना ही नहीं उस वक्त भी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर कई यूजर्स ने मौनी पर तंज कसा था। एक यूजर ने लिखा था कि ‘मुझे आपको देखकर अफसोस होने लगा है। आप एक खूबसूरत बंगाली लड़की थीं फिर आपने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली। आप ग्लैमरस बन गईं, लेकिन अब आपके लिप्स हर दिन बड़े होते जा रहे हैं। अगर आपने फिर से प्लास्टिक सर्जरी करवाई है तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि अब आप ऐसा न करवाएं।’
बहरहाल आपको बता दें कि टीवी पर ‘नागिन’ का किरदार निभाने वाली अदाकारा मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मौनी जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। गोल्ड के अलावा मौनी ने ‘ब्रम्हास्त्र’, और ‘रॉ’ जैसी फिल्में भी साइन की हैं। इसके अलावा मौनी अभिनेता राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ का भी हिस्सा बनेंगी।