टॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने पिछले साल अक्टूबर, 2021 में अचानक तलाक ले लिया था। उनके इस तलाक से उनके फैन्स भी काफी आहात थे। गौरतलब है दोनों साल 2014 में फिल्म ‘ऑटोनगर सूर्या’ शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे। वहीं चैतन्य के पिता नागार्जुन ने 2015 में उनके रिश्ते के बार मीडिया को बताया था। नागा चैतन्य और सामंथा 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में शादी की थी। लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों अलग हो गए।

तलाक की अटकलों पर विराम लगाते हुए सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर, 2021 को अलग होने की खबर की पुष्टि की थी। सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए तलाक के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था ‘सोच-विचार करने के बाद मैंने और नागा चैतन्य ने अलग होने के बारे में सोचा है और अपने-अपने रास्तों अलग कर लिए हैं। हमने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला कर लिया है। हम किस्मतवाले हैं कि हमारी दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा रही है और हमें भरोसा है कि आगे भी हमारे बीच ऐसा ही रिश्ता रहेगा’।

हाल ही में अभिनेता नागा चैतन्य ने तलाक पर पहला रिएक्शन दिया था। नागा ने एटूजेड अड्डा न्यूज को इंटरव्यू दिया था, जिसमें तलाक को लेकर कहा था ‘अलग होना हमारे लिए सही है। ये हम दोनों की खुशी के लिए सही है। अगर वो खुश हैं तो मैं भी खुश हूं। तो ऐसी परिस्थिति में तलाक सही है’।

इसके बाद नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘फ़र्स्टपोस्ट’ को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे को इन सब से निकलने में काफी समय लग गया। उन्होंने कहा था ‘मुझे बहुत गर्व है कि, वो इन सबके बीच बेहद शांत रहें। उन्हें कोई भी शब्द बोलने के लिए उकसाया नहीं गया। दूसरे पिता की तरह मैं भी अपने बेटे के लिए काफी परेशान था। लेकिन चैतन्य अपने आप से ज्यादा मेरे लिए परेशान थे। वो हमेशा मुझसे पूछते रहते थे कि ‘आप ठीक हैं न पिताजी?। उनके इस बात पर मैं उनसे कहता था ‘अरे, ये मुझे आपसे पूछना चाहिए’।

कुछ समय पहले ‘ई-टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार चैतन्य और सामंथा के तलाक के पीछे एक संभावित कारण बताया गया था। उस रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा शादी के बाद भी ग्लैमर की दुनिया में लगातार काम कर रही थीं। इस रिपोर्ट में आगे ये कहा गया था कि सामंथा के ग्लैमरस फोटोशूट और फिल्मों में बोल्ड भूमिकाएं निभाना को लेकर दोनों रिश्ते में दरार आई थी। इसमें ये भी कहा था कि अभिनेता नागार्जुन नहीं चाहते थे कि बहू सामंथा शादी के बाद अभिनय करें।