साउथ एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। 1959 में मद्रास (अब चेन्नई ) में जन्मे एक्टर ने 1967 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी। नागार्जुन इन दिनों चर्चा में हैं, इसकी वजह है कि उन्होंने बिग बॉस तेलुगु होस्ट करने की घोषणा की है। वो फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज से भी लाखों-करोड़ों कमाते हैं। वो रियल लाइफ में नेकदिल इंसान हैं। उन्होंने केवल पार्क बनाने के लिए 1000 एकड़ जमीन दान में दी। साउथ एक्टर 900 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसे में चलिए आपको उनकी लैविश लाइफ के बारे में बताते हैं…
42 करोड़ के घर में रहते हैं सिर्फ चार लोग
नागार्जुन के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स एक बड़ा और लग्जरी घर है। छुट्टियों में वो वहां रहना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके इस घर की कीमत करीब 42 करोड़ बताई जा रही थी। संगमरमर के इस घर में केवल चार लोग ही रहते हैं। इसमें उनकी मां, पत्नी और बेटे अखिल यहां रहते हैं। उनका ये घर किसी महल से कम नहीं है। उनका ये घर 4000 स्क्वायर फीट का है।
प्राइवेट जेट से सफर करते हैं नागार्जुन
नागार्जुन भारत के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जिनके पास प्राइवेट जेट है। उन्होंने साल 2018 में सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट जेट की तस्वीरों को शेयर किया था। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए7, बीएमडब्ल्यू एम6 और पोर्श केयेन जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास सुपरबाइक्स भी हैं।
हैदराबाद में है 22 एकड़ का स्टूडियो, दान में दिए 1000 एकड़
नागार्जुन साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वो फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं और एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। 1976 में उनके पिताजी ने अन्नपूर्णा स्टूडियो नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। अब उनके भाई वेंकट इसके मालिक हैं। ये हैदराबाद के पॉश इलाके में बंजारा हिल्स में 22 एकड़ में बना हुआ है।
900 करोड़ के हैं मालिक, फिल्मों और टीवी शो के लिए लेते हैं इतने
अगर नागार्जुन की कुल संपत्ति की बात की जाए तो रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि साल 2022 में उनके पास कुल 900 करोड़ की संपत्ति थी। वो एक फिल्म के लिए 12-20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं, बताया जाता है कि एक टीवी शो के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपए लेते हैं। इसके साथ ही विज्ञापनों से भी वो अच्छी खासी रकम कमा लेते हैं।