तेलुगु स्टार नागार्जुन के हैदराबाद में स्थित कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। शनिवार, 24 अगस्त को ये सेंटर तोड़ा गया, जो रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के पास बना था। एक्टर पर आरोप लगा कि उन्होंने झील की जमीन पर अवैध रूप से इस सेंटर का निर्माण कराया था। HYDRA यानी कि हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी की टीम ने आज सुबह इसे बुलडोजर से ढहा दिया। इस मामले में एक्टर नागार्जुन का रिएक्शन भी सामने आया है। नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘अगर कोर्ट इसे तोड़ने का फैसला देती, तो मैं खुद इसे तोड़ देता। मुझे उम्मीद है कि अफसरों की इस गलत कार्रवाई पर हमें अदालत से राहत मिलेगी।’

नागार्जुन ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ‘ कोर्ट केसेस और स्टे ऑर्डर लेने के बावजूद गैरकानूनी तरीके से हमारे कन्वेंशन सेंटर को तोड़ा गया है। हमने अवैध निर्माण नहीं कराया था। ये जगह पट्टा भूमि है। हमने झील की एक इंच भी जमीन का इस्तेमाल नहीं किया। इस सेंटर से जुड़ी शिकायतों पर हमने स्टे ऑर्डर लिया था। गलत सूचना के आधार पर इस सेंटर को तोड़ा गया है। सेंटर तोड़ने से पहले हमें नोटिस भी नहीं दिया गया।’

6.69 एकड़ में बना था कन्वेशन सेंटर

नागार्जुन का एन कन्वेंशन सेंटर 6.69 एकड़ की जमीन पर बना था। आरोप लगा था कि थुम्मिडीकुंटा झील की 3.30-3.40 एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण करके नागार्जुन के इस कन्वेंशन सेंटर को बनाया गया था। भास्कर रेड्डी समेत कई लोगों ने HYDRA से शिकायत की थी। इसके बाद HYDRA ने कार्यवाई की। नागार्जुन के इस कन्वेंशन सेंटर में 3 हॉल थे। यहां पर अक्सर बड़ी पार्टियां हुआ करती थीं। पिछले साल टॉलीवुड एक्टर वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी का वेडिंग रिसेप्शन यहीं पर हुआ था। चिरंजीवी के भतीजे का ये फंक्शन 5 नवंबर को हुआ था।

950 करोड़ की है नागार्जुन की नेटवर्थ

64 साल के नागार्जुन की नेटवर्थ 950 करोड़ से ज्यादा की है। एक्टर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें हिंदी के साथ तेलुगु फिल्में शामिल हैं। नागार्जुन ने साल 1986 में फिल्म विक्रम से डेब्यू किया था, वहीं बॉलीवुड में फिल्म शिवा से अपना डेब्यू किया था। नागार्जुन को साल 2012 में फोर्ब्स की लिस्ट में इंडिया के टॉप-100 लोगों में शामिल थे। 2012 में वो 56वें और 2013 में 61वें नंबर पर थे।