साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा शौर्य (Naga Shaurya) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनुषा शेट्टी के साथ बेंगलुरु में सात फेरे लिए हैं। नागा शौर्य आज 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस स्टार कपल की ग्रैंड शादी हुई है। जहां फिल्म स्टार ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी पत्नी अनुषा शेट्टी के गले में वरमाला पहनाई।

अब इन दोनों की शादी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पारंपरिक लिवास में यह जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस मौके पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों सहित हर कोई इस जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद था।

शादी की तस्वीरें आई सामने

बता दें कि टॉलीवुड स्टार नागा शौर्या और अनुषा शेट्टी ने 20 नवंबर को ग्रैंड वेडिंग की है। इससे पहले दोनों सितारों की बैंग्लुरू में ही प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज हुई थीं। जहां मेहंदी सेरेमनी और कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें भी सामने आईं।

शादी के इस खास दिन पर अनुषा ने लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। उसके साथ नेकलस, इयरिंग, नथ जैसे पारंपरिक आभूषणों में अनुषा काफी आकर्षक लग रही थीं। वहीं, नागा ने सफेद रंग का कुर्ता और पारंपरिक धोती पहनी थी। सिंपल लुक में दोनों काफी सुंदर लग रहे हैं।

फिल्म के सेट पर बेहोश हो गए थे एक्टर

गौरतलब है कि 15 नवंबर को फिल्म की शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए थे। इसके बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। लेकिन कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर पिछले कई दिनों से नो लिक्विड डाइट या नो वाटर डाइट फॉलो कर रहे थे क्योंकि वह अपनी फिल्म में सिक्स पैक एब्स दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। लिक्विड की कमी होने के कारण उनकी तबियत खराब बिगड़ गई थी। अभिनेता उस समय हाई फीवर से भी जूझ रहे थे।

अभिनेता ने इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि नागा ने ‘ओहालु गुसागुसलदे’, ‘कल्याण वैभोगम’, ‘ज्यो अच्युतानंद’, ‘चलो’, ‘ओह! बेबी’ और ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म ‘कृष्णा वृंदा विहारी’ हाल ही में रिलीज हुई थी। नागा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘फलाना अब्बाई फलाना अम्माई’ और ‘नारी नारी नादुमा मुरारीदागर’ जैसी फिल्मों में वो नजर आएंगे।