Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding: एक्टर कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की जिंदगी का वो बड़ा दिन आ चुका है, जब ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 4 दिसंबर यानी आज ही दोनों शादी करने वाले हैं और इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स इसमें शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन समेत कई स्टार्स इस शादी में शामिल होने वाले हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी कर रहे हैं। सूत्र ने बताया कि राम चरण-उपासना, एसएस राजामौली, नयनतारा, प्रभास, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू-नम्रता समेत अन्य मेहमानों के बीच कपल अन्नपूर्णा स्टूडियो में रीति रिवाज के साथ शादी करने वाला है। ये स्टूडियो नागा चैतन्य के परिवार के लिए बेहद खास है, क्योंकि 1976 में नागा अर्जुन के पिता यानी चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने इसकी स्थापना की थी।
ये स्टूडियो हैदराबाद की बंजारा हिल्स में बना है और बेहद खूबसूरत है। ये 22 एकड़ का स्टूडियो है, जिससे ये परिवार इमोशनली कनेक्टेड है। इसलिए इस बिग डे के लिए नागा चैतन्य ने इसे चुना है।
कैसी दिखेंगी शोभिता?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोभिता कांजीवरम सिल्क साड़ी में एक पारंपरिक दुल्हन दिखने वाली हैं। इस साड़ी को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें सोने की जरी से एंब्रॉयडरी होगी। वहीं नागा चैतन्य की बात करें तो वो अपने दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की एक पोशाक पहनने वाले हैं, जिसे पंचा कहा जाता है।
शोभिता भी पहनेंगी दादी और मां के जेवर
शोभिता को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो शादी के दिन अपनी दादी और मां के गहने पहनने वाली हैं। अपनी शादी को खास बनाने के लिए नागा चैतन्य और शोभिता ने ये फैसला लिया है। पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें…