नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त, 2024 को हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई कर ली। सगाई की तस्वीरें सामने आईं तो उनके फैंस खुश हो गए, हालांकि सामंथा के फैन्स जरूर इस बात से निराश हो गए, मगर इस बीच मशहूर ज्योतिषी वेणु स्वामी परंकुशम ने उनके भविष्य की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का रिश्ता 2027 में ‘दूसरी महिला’ की वजह से खत्म हो जाएगा।
ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया। लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे और वीडियो डिलीट करने को कहने लगे। तेलुगु फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन (TFJA) ने उनके असंवेदनशील वीडियो के लिए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। जिसके बाद ज्योतिषी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर माफ़ी मांगी।
ज्योतिषी वेणु स्वामी ने कहा, ‘मैंने कभी भी फिल्मी सितारों और राजनेताओं के भविष्य की भविष्यवाणी नहीं करने की कसम खाई थी, और मैं अपने वचन पर कायम रहूंगा। एमएए के अध्यक्ष मंचू विष्णु ने मुझसे बात की है, और मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं कभी भी फिल्मी सितारों के भविष्य की भविष्यवाणी नहीं करूंगा।’
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की तस्वीरें चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शेयर की थीं। तस्वीरें सामने आने पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। जहां नागा और शोभिता के फैन उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं सामंथा के फैन इस सगाई से दुखी हैं और उनका कहना है कि नागा चैतन्य ने हीरा छोड़कर मेटल चुन लिया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नागा चैतन्य ने साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जबकि वो साउथ का जाना माना नाम हैं। वहीं शोभिता ने साल 2016 में रमन राघव 2.0 से अभिनय की शुरुआत की। वो मेड इन हेवेन और शोबिज जैसी सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। नागा चैतन्य और शोभिता ने कथित तौर पर 2022 में डेटिंग शुरू की, लेकिन कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की थी। नागा चैतन्य ने इससे पहले कई साल की डेटिंग के बाद साल 2017 में सामंथा से शादी की थी और दोनों ने 2021 में शादी के चार साल बाद अलग होने की घोषणा की।