साउथ की अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु और अभिनेता नागा चैतन्य ने पिछले साल अक्टूबर, 2021 में अपनी चार साल की शादी के बाद तलाक ले लिया था। तलाक के बाद दोनों ने कहा था कि वो सहमति से अलग हो रहे हैं और अपने रस्ते अलग कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि भविष्य में वो दोस्त बने रहेंगे। गौतलब है नागा चैतन्य सुपरस्टार नागार्जुन बेटे हैं।

तलाक के बाद अब नागा चैतन्य ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल नागा चैतन्य अपनी फिल्म बंगाराजू का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी के प्रमोशन के दौरान उनसे सामंथा के साथ तलाक को लेकर भी सवाल पूछा गया। हाल ही में उन्होंने एटूजेड अड्डा न्यूज को एक इंटरव्यू दिया था। जिसकी रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने तलाक को लेकर कहा ‘अलग होना हमारे लिए सही है। ये हम दोनों की खुशी के लिए सही है। अगर वो खुश हैं तो मैं भी खुश हूं। तो ऐसी परिस्थिति में तलाक सही है’।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर, 2021 में सामंथा ने सोशल मीडिया के जरिए एक स्टेटमेंट जारी किया था और नागा चैतन्य के साथ अपने तलाक की खबर को कन्फर्म किया था। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा था ‘काफी सोच-विचार करने के बाद मैंने और नागा चैतन्य ने अपने-अपने रास्तों चुन लिए हैं। हमने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला कर लिया है। हम दोनों किस्मतवाले हैं कि काफी ज्यादा समय हमारी दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा रही और हमें भरोसा है कि आगे भी हमारे बीच ऐसा ही रिश्ता रहेगा’।

समांथा ने पोस्ट में ये भी लिखा था कि ‘हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दे और हमें प्राइवेसी दें ताकि हम दोनों इस हालात से बहार निकल सके और सब कुछ भूलते हुए आगे बढ़ सकें’। वहीं तलाक के बाद नागा चैतन्य ने सामंथा को एलिमनी के तौर पर 200 करोड़ रुपए का ऑफर भी दिया था लेकिन सामंथा ने उसे ठुकरा दिया था।

गौरतलब है नागा चैतन्य और समांथा ने 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में शादी की थी। इनकी शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। वहीं शादी के बाद से समांथा ने अक्किनेनी सरनेम भी लगाना शुरू कर दिया था। हालांकि तलाक की खबरों के दौरान ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटा दिया था और फिर से अपना नाम समांथा रूथ प्रभु कर लिया था।