South Adda: साउथ एक्टर नागा चैतन्य का आज यानी 23 नवंबर को जन्मदिन है। ये जन्मदिन उनके लिए काफी खास है, क्योंकि इसी साल उन्होंने शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई की है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की डेट भी सामने आ चुकी है और अब दोनों के इस खास दिन को लेकर पता चला है कि कपल सिंपल प्राइवेट तेलुगु वेडिंग करने वाला है।

पिता ने दी जानकारी

नागा चैतन्य के पिता एक्टर नागा चैतन्य ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए बताया कि ये एक साधारण शादी होने वाली है, जिसमें करीबी लोग ही शामिल होंगे। नागार्जुन ने कहा, “चैतन्य बड़ी शादी नहीं चाहते थे। वो और शोभिता दोनों के लिए करीबी परिवार और दोस्त मायने रखते हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि मैनेजमेंट उन पर छोड़ दूं। वे इसे अपने तरीके से करना चाहते थे।”

शोभिता के परिवार इस शादी को लेकर क्या सोचता है, इस पर भी नागार्जुन ने बात की। उन्होंने बताया कि शोभिता के माता-पिता पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करना चाहते थे। एक्टर ने कहा, “ये एक खूबसूरत शादी होगी, बिल्कुल इस जोड़े की तरह, सिंपल और वार्म।”

बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता ने 8 अगस्त को सगाई की थी और ये कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है। हालांकि परिवार की तरफ से शादी की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

नागा चैतन्य ने सामंथा के साथ की थी डेस्टिनेशन वेडिंग

बता दें कि भले ही नागा चैतन्य अब एक साधारण शादी करने वाले हैं, लेकिन पहली शादी उन्होंने बड़ी ही धूमधाम से की थी। जी हा! सामंथा के साथ नागा ने साल 2017 में शादी की थी और 2021 में उनका तलाक हो गया था। दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उन्होंने साउथ इंडियन वेडिंग के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की थी।