इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लापिड (Nadav Lapid) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को घटिया और प्रोपेगेंडा बताकर एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। हालांकि इजरायल के एंबेसडर नौर गिलौन (Israeli Ambassador Naor Gilon) ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी निंदा की है और अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है!

विवेक अग्निहोत्री ने दी ये प्रतिक्रिया

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने जूरी हेड नदव लापिड (Nadav Lapid) के बयान और उस पर खड़े हुए विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने ट्वीट किया, ”सुप्रभात। सच सबसे खतरनाक चीज है। यह लोगों से झूठ बुलवा सकता है।” विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट को जूरी हेड नदव लापिड के बयान पर खड़े हुए विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है!

स्वरा भास्कर ने किया ये ट्वीट

वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), जो फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करती रही हैं उन्होंने जूरी हेड नदव लापिड (Nadav Lapid) के बयान की खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि जाहिर तौर पर दुनिया के सामने सच्चाई आ गई!

अभिनेता रणवीर शौरी ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, “एक फिल्म के लिए जूरी की ओर से इस्तेमाल की गई भाषा बेहद गलत है। इसमें से राजनीति की गंध आ रही है। सिनेमा हमेशा से सच्चाई और बदलाव के मुद्दों पर बनाई गई फिल्मों के लिए जाना जाता है न कि इसे दबाने या सूंघने के एंजेट के लिए। ये IFFI में राजनीतिक अवरसवाद का शर्मनाक प्रदर्शन है।”

बता दें कि सोमवार की रात, फिल्म फेस्टिवल में बोलते हुए नदव लापिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा, “यह एक प्रोपगेंडा, घटिया फिल्म की तरह महसूस हुआ, जो इस तरह के एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के। इस पर अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “‘झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो.. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है” ANI से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि यहूदी नरसंहार (holocaust) सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन (exodus) भी सही है। यह टूलकिट गैंग के एक्टिव होने के तुरंत बाद हुआ, लगता है प्री-प्लैंड था। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है।