Upcoming OTT Releases In March: फरवरी खत्म हो गया है और इस महीने में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं। वहीं, अब मार्च शुरू होने को है, ऐसे में अब हर कोई यह जानने को बेताब है कि क्या इस मंथ में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुछ अच्छा देखने को मिलने वाला है या नहीं। तो हम आपको बता दें कि फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए ये महीना भी बेहद रोमांचक होने वाला है। चलिए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी मूवीज और शो आने वाले हैं।
संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam)
‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ साउथ की एक्शन कॉमेडी मूवी है, जिसमें मीनाक्षी चौधरी, श्रीनिवास रेड्डी, पी. साई कुमार समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग केस देखने को मिलने वाला है। ये मूवी 1 मार्च को जी5 पर आने वाली है।
विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi)
‘विदामुयार्ची’ भी साउथ की फिल्मों में से एक है, जिसमें अजित कुमार, अर्जुन सरजा, त्रिशा, रेजिना कैसांद्रा, आरव और विजय राम्या समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है। मूवी को 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
दुपहिया (Dupahiya)
सोनम नायर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘दुपहिया’ भी मार्च में स्ट्रीम होने वाली है। इस शो में धड़कपुर नाम के काल्पनिक गांव की कहानी लोगों को देखने को मिलने वाली है। इसकी स्टोरी देख कर दर्शकों की हंसी बंद नहीं होने वाली है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को देखा जा सकता है।
नादानियां (Nadaaniyan)
सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी जल्द इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस मूवी में एक्टर के साथ खुशी कपूर दिखाई देने वाली हैं। ये मूवी 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
बी हैप्पी (Be Happy)
अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बी हैप्पी’ में एक पिता का किरदार निभाते हुए दिखाई देते हैं। अब यह मूवी लंबे समय के बाद ओटीटी पर भी स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इसे प्राइम वीडियो पर 14 मार्च को देखा जा सकता है।
द वॉकिंग ऑफ अ नेशन (The Waking Of A Nation)
भारत की स्वतंत्रता से जुड़े संघर्ष को पहले भी कई फिल्मों और सीरीज में मेकर्स दिखा चुके हैं और अब फिर एक ऐसी ही सीरीज आ रही है। हालांकि, ‘द वॉकिंग ऑफ अ नेशन’ में लोगों को जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार और अंग्रेजों की बर्बरता का दूसरा पहलू देखने को मिल सकता है। यह सीरीज 7 मार्च को सोनी लिव पर आने वाली है।