Nach Baliye 9:स्टार प्लस पर जल्द शुरू होने वाले शो ‘नच बलिए 9’ को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिससे इस बार शो पूरी तरह ग्लैमर और चका-चौंध से भरपूर रहेगा। कार्यक्रम की लॉन्चिंग ने ही इसके स्तर को ऊंचा कर दिया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ‘नच बलिए 9’ अपने पुराने सीजन से ज्यादा बेहतर हो सकता है, क्योंकि इस बार शो का कॉन्सेप्ट ढेर सारे ट्विस्ट से भरपूर है।
खबरों की मानें तो सलमान खान इस बार शो में रियल कपल्स के साथ-साथ एक्स कपल्स का मसाला भी मिलाने वाले हैं। शो में एक्स कपल्स को एक साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करते हुए देखने के लिए दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है।
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नच बलिए के इस सीजन में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की पूरी सूची में उर्वशी ढोलकिया -अनुज सचदेवा, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, विशाल सिंह- मधुरिमा तुली जैसी मशहूर जोड़ियां हैं। इस बार नच बलिए सीजन 9 में 10 नहीं बल्कि 11 जोड़ियां अपने डांस का जादू बिखेरती हुई नजर आएंगी। इस बार शो में आने वाली 11 जोड़ियों की कन्फर्म लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-
1. उर्वशी ढोलकिया -अनुज सचदेवा
नच बलिये 9 का पहला प्रोमो आया तो हमें हसीन उर्वशी ढोलकिया तो नज़र आयीं हीं और उनके साथ थिरकेंगे उनके एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा।
2. विशाल सिंह- मधुरिमा तुली
विशाल सिंह का भी प्रोमो मेकर्स ने रिलीज़ किया और अगर आप अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे हैं कि इनकी साथी कौन है तो बता दें कि ये चंद्रकांता के सेट पर मिली मधुरिमा तुली हैं| इनके साथ विशाल का रिश्ता शुरू तो हुआ था लेकिन ज्यादा दिन तक चल नहीं सका। अब देखने वाली बात ये है कि नच के सेट पर इनकी जोड़ी कितनी आगे तक जाती है।
3. कीथ-रोशैल
बिग बॉस के घर में फैंस को दोनों की केमेस्ट्री बेहद ही पसंद आयी थी और अब जल्द ही दोनों नच बलिये में डांस का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। देखना मजेदार होगा कि ये जीवनसाथी डांस में एक-दूसरे का कितना साथ दे पाते हैं।
4. अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
अनीता हसनंदानी को अगर ऑलराउंडर कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। न सिर्फ वो टीवी पर बल्कि डिजिटल हऔर सोशल मीडिया पर भी उनकी पकड़ बनी हुई है। अनीता के साथ उनके पति रोहित रेड्डी की जोड़ी फैंस को बहुत ही पसंद है।
5. शांतनु-नित्यामि
शांतनु माहेश्वरी इस साल नच बलिये में दिल दोस्ती डांस की को-स्टार और अब गर्लफ्रेंड नित्यामि के साथ नच का जलवा बिखेरेंगे। वैसे ख़बरों की मानें तो शांतनु को बिग बॉस जाने का ऑफर भी मिला था लेकिन डांस पसंद होने की वजह से वो नच में हिस्सा ले रहे हैं।
6. फैज़ल-मुस्कान
सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य में लीड रोल निभा चुके फैज़ल खान अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान के साथ इस शो में नज़र आने वाले हैं। आपको बता दें फ़ैज़ल झलक दिखला जा के विनर रह चुके हैं ऐसे में उनका डांस पहले से दमदार है वहीँ पहली बार वो गर्लफ्रेंड के साथ किसी शो में दिखेंगे। देखना इंटरेस्टिंग होगा कि कैसे वो फैजल के कदम से कदम मिलाएंगी।
7. श्रद्धा आर्य-आलम मक्कर
एक्स जोड़ियों का ये सिलिसला यहीं खत्म नहीं हुआ है बल्कि कुंडली भाग्य की प्रीता यानी आपकी फेवरेट श्रद्धा आर्या भी इस शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड आलम मक्कर के साथ ठुमके लगाती हुई नज़र आएँगी।
8. सौरभ-रिद्धिमा
महाभारत में कृष्ण और चन्द्रगुप्त मौर्य में धनानंद का किरदार निभाने वाले सौरभ राज सिंह इस साल नाच बलिये में अपनी पत्नी रिद्धिमा के साथ नज़र आने वाले हैं।
9. बिंदु-डीना
अगली जोड़ी है बिंदु दारा सिंह और उनकी पत्नी डीना की। बिंदु ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में दोनों के बीच की केमेस्ट्री फैंस को नच के मंच पर देखने को मिलेगी।
10. गीता फोगाट-पवन कुमार
नच बलिये सीज़न 9 को और धमाकेदार बनाने इस बार कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मैडल लाने वाली गीता फोगाट अपने रियल लाइफ बलिये पवन सिंह के साथ नज़र आएंगी। पवन राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं। अब कुश्ती के अखाड़े में एक-एक को धुल चटाने के बाद जल्द ही ये दोनों नच के मंच पर कदम थिरकाते हुए नज़र आएंगे।
11. अली गोनी-नताशा स्तांकोविक
ये है मोहब्बतें के रोमी भल्ला यानी कि अली गोनी अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने के बाद नच बलिए में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा स्तांकोविक के साथ नाचेंगे। इससे पहले वो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके हैं।
नच बलिए..सीजन 9