Nach Baliye Latest Update: सेलेब्स डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ का ग्लैमर और चकाचौंध देखने के लिए फैंस हमेशा उतावले रहते हैं। लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देख कर फैंस और भी ज्यादा खुश हो जाएंगे। इस बार शो नच बलिए के मंच पर गोविंदा आने वाले हैं। ऐसे में इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में गोविंदा अपना तड़कता भड़कता डांस करते हुए मंचपर आते हैं। तभी दूसरी तरफ से रवीना टंडन भी आती दिखाई देती हैं।

अब ऐसे में रवीना टंडन और गोविंदा की जोड़ी एक बार फिर अपना रंग दिखाती है। 90 के दशक के गाने बजनेशुरू होते हैं- ‘मैं लैला-लैला चिल्लाऊंगा, कुर्ता फाड़ के..।’ दूसरा गाना बजता है – ‘अखिंयों से गोली मारे…’। इन दोनों गानों में रवीना और गोविंदा गजब का डांस करते हैं। लेकिन तभी रवीना को सुनीता स्टेज पर आती दिखती हैं। रवीना गोविंदा को इशारा करती हैं कि बीवी आ गई। ऐसे में गोविंदा के फनी एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं। देखें वीडियो:-

गोविंदा की वाइफ सुनीता भी शानदार एक्टिंग करते हुए एक्सप्रेशन देती हैं। मजाकिया अंदाज में गुस्सा दिखाते हुए सुनीता भी डांस करना शुरू कर देती हैं। इसके बाद लैला-लैला चिल्लाऊंगा गाने पर गोविंदा सुनीता और रवीना तीनों मस्ती में डांस करने लगते हैं।

बता दें, शो नच बलिए इस वक्त टॉप ट्रेंडिग शो है। टीवी में दर्शकों को ये शो और इसका कॉन्सेप्ट हर सीजन में पसंद आता है। शो का इस बार का कॉन्सेप्ट बिलकुल हट कर है। एक्स सेलेब्स इस शो में एक साथ एक मंच पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब इस शो में सेलेब्स जोड़ियों के आपस में नोकझोंक और मनमुटाव की खबरें सामने आईं। फिलहाल शो को काफी अच्छे रेटिंग्स मिल रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)