Nach Baliye 9 Winner Get Special Gift From Salman Khan: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘नच बलिए-9’ के कंटेस्टेंट्स जोड़ियों को सलमान खान ने खास तोहफा दिया है। शो के निर्माता और टीम विनर जोड़ी को एक सरप्राइज देने का प्लान बना रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान शो को बारीकी से देख रहे हैं। इसके अलावा दबंग खान शो की लेडी विनर को उसके करियर का अबतक का बड़ा ब्रेक देने का भी फैसला लिया है। खबरों की मानें तो सलमान खान ‘नच बलिए-9’ की विनर जोड़ी में से लेडी विनर को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग-3’ में डांस नंबर करने का मौका देने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”सलमान खान और टीम जोड़ियों की परफॉर्मेंस को बारिकी से देख रही है और शो का विनर एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएगा। फिल्म के मेकर्स ने कुछ मेजर सीन को सितंबर अंत तक शूट करने का फैसला लिया है।” इस फिल्म के जरिए ही सलमान खान अपने दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी साईं को भी लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म में साईं रॉबिनहुड पांडे पर क्रश दिखाते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में सलमान और साईं के दो रोमांटिक सॉन्ग भी हैं।
[bc_video video_id=”5810558169001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
‘दबंग-3’ की बात करें तो फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं जबकि निर्माता अरबाज खान हैं। ‘दबंग’ फिल्म का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था और ‘दबंग-2’ अरबाज खान द्वारा डायरेक्ट की गई थी। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को देखने के लिए फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। दबंग फ्रैंचाइजी के साथ सोनाक्षी की यह तीसरी फिल्म है। सोनाक्षी दबंग सीरीज की तीसरे पार्ट में भी रज्जो का रोल करते हुए नजर आएंगी। ‘दबंग-3’ की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू हुई थी।
