Nach Baliye 9: स्टार प्लस का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ का 9वां सीज़न पिछले हफ्ते से ही शुरू हो चुका है। इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। पहले एपिसोड से ही इसने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी। टीआरपी की रेस में आते ही शो ने धूम मचा दी है।

अब वीकेंड आ चुका है। सभी दर्शकों की ये जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि कौन सी जोड़ी इस शो में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली है। मेकर्स इस शो को इंट्रस्टिंग बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते दिख रहे हैं। ऐसे में तरह तरह के ट्विस्ट इस शो में दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, पहले हफ्ते में ही बाहर का रास्ता जिस जोड़ी को दिखाया जाएगा उस जोड़ी का नाम है विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली।

एक रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों सबसे पहले इस शो से बाहर निकाल दिए गए हैं। इस कपल को निकालने की वजह इनका खराब डांस नहीं था बल्कि इन्हें आपसी झगड़े की वजह से निकाला जा रहा है। खबरे हैं कि ये दोनों प्रेक्टिस के दौरान खूब लड़ा करते थे, यहां तक कि ऑफ स्क्रीन भी इस कपल के बीच झगड़ा चलता रहता था। इस कारण शो की शूटिंग में भी दिक्कते आ रही थीं। शो के मेकर्स इनके बीच के तनाव को कम करना चाहते थे। लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे जिसके कारण आखिरकार उन्हें इस शो से बाहर निकालना पड़ा।

आपको बता दें कि इन दोनों का डांस सभी जजीज़ को खूब पसंद आया था और यहां तक कि इन्हें हाई 5 भी मिल चुका था, लेकिन इनके आपसी झगड़े के कारण इन्हें शो से एलिमिनेट होनी ही पड़ा। इस बार इस शो की थीम ही यही है कि जोड़ियों को उनके एक्स बलिए के रूप में मिलेंगे। इन्हीं के साथ उन्हें सीजन 9 में जमकर मुकाबला करना है। ऐसे में रास्ता काफी कठिन लग रहा है। बाकी जोड़ियां इस शो में अपन एक्स के साथ कैसे सरवाइव करेंगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)