Shrenu Parikh Slapped Rahul Mahajan: स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो नच बलिए-9 जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। इस बार शो में डांसिंग शो में टीवी के कई जाने-माने सितारे भी नजर आने वाले हैं। जहां फैन्स शो के प्रीमियर का बेसब्री का इंतजार है तो वहीं अब शो से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें शो एक भ्रम…सर्वगुण संपन्न की एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने बिग बॉस फेम राहुल महाजन को चांटा जड़ा है। श्रेनु और राहुल को एक साथ प्रीमियर एपिसोड में डांस करते हुए नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डांस प्रैक्टिस के दौरान श्रेनु ने राहुल को थप्पड़ मारा। इससे पहले कि आप कुछ गलत समझे आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने राहुल के जानबूझकर चांटा मारा था। दरअसल राहुल और श्रेनु एक साथ ‘सेकंड हैंड जवानी’ पर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान सीन में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए श्रेनु को राहुल को चांटा मारना था। हालांकि श्रेनु राहुल पर हाथ उठाने से हिचकिचा रही थीं। तब राहुल ने एक्ट्रेस को समझाते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी हिचक थप्पड़ मारना चाहिए। ताकि इस कॉमिक सीन को रियल टच दिया जा सके।
इस वाकये के बारे में बात करते हुए श्रेनु ने कहा, ”यह बहुत मजाकिया अनुभव था। इस सीन को करने में बहुत मजा आया था। हालांकि यह थोड़ा दर्दनाक भी था। राहुल महाजन मुझसे कहते रहे कि चलेगा चांटा मार कोई परेशानी नहीं है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, सच कहूं तो आखिरी शॉट में मैंने जोरदार चांटा मार दिया था। लेकिन वह काफी सपोर्टिंव हैं। इस डांस सीक्वेंस को देखना मजेदार होगा।”