Prince Narula & Yuvika Chaudhary: टीवी के पॉपुलर डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए का 9 वां सीजन बीते वीकेंड ऑनएयर हो चुका है। शो में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और नागिन के बीते सीजन्स के पॉपुलर स्टार्स ने एक्स और रियल लाइफ पार्टनर संग एंट्री ली है। नच बलिए में कुल 12 जोड़ियां शामिल हुई हैं। जिसमें अनीता हसनंदानी- रोहित रेड्डी, युविका चौधरी- प्रिंस नरूला और उर्वशी ढ़ोलकिया-अनुज सचदेवा के नाम शामिल हैं। बीते सप्ताह जोड़ियों ने अपने डांस से जज का दिल लूूटने की भी कोशिश की। जिसके बाद शो में युविका-प्रिंस समेत चार अन्य जोड़ियों को जज की ओर से हाई-फाई दिया गया।
नए बलिए के मेकर्स हर सीजन में दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए कुछ न कुछ नया कॉन्सैप्ट और ट्विस्ट लेकर आते हैं। इस बार का कॉन्सैप्ट है Hi-Fi. जज उन जोड़ियों को Hi-Fi देंगे, जो अपनी डांस परफॉर्मेंस से ज्यूरी मेंबर्स से ज्यादा स्कोर लेने में सफल रहेंगे। बीते एपिसोड में युविका और प्रिंस के अलावा चार अन्य जोड़ियां जजेस का दिल जीत लिया और Hi-Fi लेने में सफल रहे। Hi-Fi लेने वाली जोड़ियों के नाम प्रिंस-युविका, विशाल आदित्य सिंह-मधुरिमा तुली, विंदु दारा सिंह और डीना, बबिता फोगाट और विवेक सुहाग हैं।
शो में रवीना टंडन जज की भूमिका अदा कर रही हैं। इसके पहले वह कॉमेडी का महामुकाबला और सबसे बड़ा कलाकार जैसे शो में जज का रोल अदा कर चुकी हैं। नए बलिए के पहले वीकेंड के दो एपिसोड दर्शकों को खूब पसंद आए हैं। अब दर्शक अपकमिंग वीकेंड के एपिसोड्स के लिए उत्साहित हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन-सी जोड़ी दर्शकों के साथ जज का दिल लूटने में सफल रहेगी और विनर ट्रॉफी अपने साथ घर लेकर जाएगी।
