स्टार प्लस का पॉपुलर रियलिटी शो नच बलिए का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। आमतौर पर रियलिटी शो में बहस और झगड़ा कंटेस्टेंट्स के बीच देखने को मिलता है। लेकिन ‘नच बलिए’ ऑनएयर होने के पहले ही शो चर्चा में आ गया है। इसके पीछे का कारण है कि शो का एक कपल आपस में ही झगड़ बैठा है। दरअसल शो में एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह हिस्सा लेने वाले हैं। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘नच बलिए’ की शूटिंग के दौरान मधुरिमा और विशाल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये झगड़ा फर्स्ट एपिसोड की शूटिंग के दौरान हुआ था। इन दोनों के बीच की अनबन इतनी बढ़ गई थी कि मधुरिमा ने विशाल के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया था। मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह ‘चंद्रकांता’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। वहीं से इनके प्यार की शुरूआत हुई थी। इसके अलावा विशाल को कुल्फी कुमार बाजेवाला शो में देखा जा चुका है। शो में विशाल ने तेवर का रोल अदा किया था।
‘नच बलिए’ शो जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। मेकर्स ने शो का एक टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। रवीना टंडन, अली अब्बास जफर, एक कोरियोग्राफर और इसके अलावा एक अभिनेता भी इस शो को जज करेंगे। मनीष पॉल शो को होस्ट करेंगे। इस शो के 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट भी आ चुकी है।
उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा, रोशेल राव और कीथ सिकेरा, विंदु दारा सिंह और डिना, शांतनु माहेश्वरी और नित्यामि, सौरभ जैन और रिद्धिमा, फैजल खान और मुस्कान कटारिया, श्रद्धा आर्य-आलम मक्कर, अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी और गीता फोगाट और पवन कुमार ये सभी इस शो में हिस्सा लेंगे। शो के निर्माता सलमान खान हैं।
