Nach Baliye 9 Host Manish Paul: टीवी का डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ (Nach Baliye 9) दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है। शो में हर वीक जोड़ियों के बीच होने वाला डांस का महामुकाबला दर्शकों का उत्साह बरकरार रखता है। शो की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर घर-घर तक होती है। वहीं शो के होस्ट मनीष पॉल के एक वीडियो पर लोग नाराजगी जाहिर  कर रहे हैं। दरअसल मनीष पॉल ने वीडियो में एक कंटेस्टेंट की डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद कुछ ऐसा कहा है, जिस पर लोग अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं।

दरअसल वीडियो में फैजल खान और मुस्कान कटारिया ने ‘आंखें मेरी हर जगह’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी। फैजल-मुस्कान की परफॉर्मेंस के बाद शो की जज रवीना टंडन भी तालियां बजाती हैं। वहीं शो के होस्ट मनीष पॉल इस जोड़ी की तारीफ में कहते हैं, ”इसके पहले भी कई परफॉर्मेंस हुई हैं, हमने इंटरनेशनल लेवल पर भी कई परफॉर्मेंस देखी हैं। लेकिन मेरा विश्वास कीजिए, मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि इंडियन टेलीविजन पर ऐसा एक्ट पहली बार हुआ है।”

वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने मनीष पॉल की बात पर अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा- अरे ये पहली बार नहीं है इसके पहले सोनी के सुपर डांसर पर भी ऐसा एक्ट हो चुका है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा डांस सुपर डांसर पर परफॉर्म हो चुका है और इससे अच्छा था। वहीं एक यूजर लिखता है- मनीष भाई चैनल से पैसे मिलते हैं तो क्या कुछ भी बोलेगे। इसको कोई डांस इंडिया डांस दिखाओ। वहीं कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने मनीष की बात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि वह पैसों के लिए कुछ भी न बोलें।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)