Nach Baliye 9 First Elimination: टीवी का पॉपुलर डांस रिएलिटी शो Nach Baliye-9 दर्शकों को पसंद आ रहा है। बीते वीकेंड शो का धमाकेदार प्रीमियर हुआ। शो के निर्माता सलमान खान ने शो में शामिल हुईं जोड़ियों के नामों का खुलासा किया। लेकिन एक वीक के बाद से ही शो से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के निर्माता ने फर्स्ट एलिमिनेशन में एक जोड़ी को बाहर रास्ता दिखाया है। खास बात यह है कि इसके पीछे की वजह डांस परफॉर्मेंस नहीं बल्कि उनके बीच की अनबन है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीकेंड शो से विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली शो से बाहर होने वाली हैं। खबरों की मानें तो दोनों के बीच बढ़ती अनबन के चलते मेकर्स ने दोनों को शो से आउट करने का फैसला लिया है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आने वाले एपिसोड में साफ होगा कि आखिर इन खबरों पर कितनी सच्चाई है। मधुरिमा-विशाल की शो के प्रीमियर एपिसोड में भी अनबन देखने को मिली थी। हालांकि सलमान खान ने समझदारी से मामले को संभाल लिया था।

https://www.instagram.com/p/B0Q9mRSh-d4/

बता दें कि Nach Baliye में इस बार एक्स कपल को भी लाने का फॉर्मट रखा गया था। जिसके तहत शो में कई एक्स कपल की एंट्री हुई है। इसमें मधुरिमा-विशाल के अलावा उर्वशी ढ़ोलकिया-अनुज सचदेवा और अली गोनी-नताशा शामिल हैं। एक्स कपल के तौर पर आए उर्वशी-अनुज के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों ने अपनी डांस प्रैक्टिस का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में अनुज को बार-बार उर्वशी चिढ़ा रही हैं, इस बात से परेशान होकर अनुज अलग प्रैक्टिस करने लगते हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)