Nach Baliye 9: शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 8) के विनर रह चुके शान्तनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलासा किया है। डीआईडी के पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुके शान्तनु नच बलिए सीजन 9 में भी ग्रैंड एंट्री करते नजर आए।

शान्तनु ने नित्यामी शिरके (Nityaami Shirke) के साथ नच के मंच पर धमाल मचाया। अब उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर जगजाहिर किया कि वह किसे डेट कर रहे हैं। शान्तनु ने हाल ही में अपने फैंस को अपने इंस्टा अकाउंट के जरिए इस बारे में बताया। एक्टर ने बहुत ही प्यारा सा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की। तस्वीर में शान्तनु के साथ नित्यामी दिख रही हैं।

उन्होंने पोस्ट में कहा- ‘मैं बहुत ही प्रायवेट किस्म का व्यक्ति हूं। मैं अपनी चीजों को खोलकर पेश करने वालों में से नहीं हूं। लेकिन अब मैं ये कर रहा हूं। #नचबलिए, मेरा रिलेशनशिप अब ओपन में आ चुका है। तो हां मैं इस बात को जगजाहिर कर रहा हूं मैं नित्यामी को डेट कर रहा हूं। हम अपनी लाइफ में ‘लाइक’ वाले फेस में हैं। हम सोच ही नहीं सकते कि हम अपने रिलेशन को कभी खत्म करें। हम जब पहली बार मिले थे मैं उससे एक तरफा प्याक करता था। हम दोनों बड़े अलग बैकग्राउंड से हैं। लेकिन हम कैसे भी कर के कनेक्ट हो गए।’

एक्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘नच बलिए सिर्फ एक पिक्चर की तरह नहीं है। हमने एक दूसरे को खूब एक्सप्लोर किया है। अच्छा बुरा बकवास, सभी कुछ से हम गुजरे हैं। मैं जानता हूं कि ये बहुत बड़ा फैसला है। मैं नहीं जानता कि मुझे क्या एक्सपेक्ट करना चाहिए। हमारे बीच अब सब कैसा रहेगा ये नहीं पता मुझे। मैं आशा करता हूं कि हम ऐसी ही सदा साथ रहें और मुस्कुराते रहें।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)