डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है और शो लगातार चर्चा में बना हुआ है। आपके लिये ये खबर चौंकाने वाली हो सकती है, लेकिन ऐसा लगता है कि प्रिंस और युविका को उस चीज का अनुभव हो गया है, जिससे होकर नच बलिए 9 के इस सीजन की कई जोड़ियां गुजर चुकी हैं। इस प्‍यारी जोड़ी ने लगातार जजेज से अच्छे स्कोर हासिल किए हैं और अपनी शानदार डांस परफोर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित किया है। ऐसे में अगर इन दोनों को भारत के सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो से बाहर जाना पड़े, तो इसे एक बहुत बड़ा झटका ही माना जायेगा।

हाल ही में नच बलिए 9 के शूट के दौरान ये जोड़ी दंग रह गई। फिल्‍म ‘दिल से’ के गाने ‘दिल से रे’ पर प्रिंस और युविका ने शानदार परफॉर्मेंस दिया, जिसके बाद ये दोनों प्रतिभागी जजेज की उत्साहजनक प्रतिक्रियायें सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तभी रवीना और अहमद ने घोषणा की कि आज एक अतिरिक्त एलिमिनेशन होगा, और यह एलिमिनेशन और किसी का नहीं बल्कि युविका और प्रिंस का ही होगा। यह सुनकर इन दोनों के पांव के नीचे से जैसे जमीन ही खिसक गई। इससे पहले कि वे कुछ कह पाते, शो के होस्ट मनीष पॉल ने वह ऑडियो-विजुअल क्लिप चलाने के लिए कह दिया जिसमें प्रिंस और युविका के अब तक के ‘नच बलिए’ के सफर को दिखाया गया।

ऑडियो विजुअल शुरू होने का इंतजार कर रहे प्रिंस और युविका अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे। लेकिन तभी उन्‍हें एक सुखद सरप्राइज भी मिला, जब स्क्रीन पर ‘ हैप्पी एनिवर्सरी’ का सन्देश उनकी तस्वीरों के कोलाज के साथ दिखाई दिया और तब जाकर उन्‍होंने राहत की सांस ली।जी हाँ, यही सच्चाई है। दरअसल, नच बलिए 9 के सेट पर जजेज और साथी प्रतियोगियों ने प्रिंस और युविका के साथ प्रैंक किया था! उन्होंने सेट पर इस जोड़ी को सरप्राइज देने के लिए यह योजना बनाई और वे अपने प्लान में पूरी तरह से सफल रहे।

इस घटना से बेहद खुश युविका ने कहा, “जब हमें बताया गया कि हमें शो से हटा दिया गया है तब मुझे बुरी तरह से झटका लगा! मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि यह सब एक शरारत होगी। लेकिन, मैं यह कहना चाहती हूँ कि इस शानदार सरप्राइज से मैं बहुत अधिक खुश हूं! यह हमारी पहली सालगिरह है और यह इससे ज्यादा ख़ास हो ही नहीं सकती थी। इन सभी के साथ पार्टी करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।