नच बलिए में इस हफ्ते भारती सिंह अपने मंगेतर हर्ष लिंबाचिया की जगह कोरियोग्राफर सैवियो के साथ डांस करेंगी। सूत्रों की माने तो रिहर्सल के दौरान हर्ष के पैर में चोट लग गई है जिसकी वजह से वह परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि एक एक्ट के दौरान हर्ष ने भारती लिफ्ट किया लेकिन भारती की लैडिंग गलत हो गई और वह हर्ष के पैर पर चढ़ गई, जिसकी वजह से उनका पैर मुड़ गया। हालांकि हर्ष ने पेनकिलर खाकर कर डांस करना चाहा लेकिन उनका दर्द बढ़ गया। डॉक्टर ने हर्ष को एक हफ्ते तक कम्पलीट बेडरेस्ट की सलाह दी है। अगर उनका पैर जल्दी ठीक नहीं हुआ तो हो सकता है उन्हें अगले हफ्ते भी शो से दूर रहना पड़े। इस वजह से सैवियो इस बार भारती के साथ परफॉर्म करेंगे।
बता दें कि सैवियो झलक दिखला जा के दौरान भी उनके कोरियोग्राफर रह चुके हैं। लास्ट वीक के एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी भी स्लिप डिस्क की वजह से अपने पति विवेक दहिया के साथ परफॉर्म नहीं कर पाई थीं। विवेक ने भी दिव्यांका की जगह अपनी कोरियोग्राफर के साथ डांस किया था और तीनों जज से सिर्फ विवेक की परफॉर्मेंस पर ही उन्हें जज किया। नच बलिए सीजन-8 को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वहीं शो की टीआरपी को बनाए रखने के लिए मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस शो में हिस्सा लेने वाली सभी जोड़ियां अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। जोड़ियों की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पिछले एलिमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पहले हफ्ते उत्कर्षा नाइक और उनके पति मनोज वर्मा को इस शो को गुडबाय कहना पड़ा।
वही लास्ट वीक मराठी स्टार सिद्धार्थ और उनकी पत्नी तृप्ती ने शो को अलविदा कहा। मराठी फिल्म और शो में काम करने की वजह से महाराष्ट्र में सिद्धार्थ के काफी फैंस हैं, शो छोड़ते वक्त सिद्धार्थ ने कहा की उन्हें उम्मीद हैं कि उनके फैंस उन्हें काफी मिस करेंगे। लास्ट वीक अपनी परफॉर्मेंस से सिद्धार्थ और तृप्ती की परफॉर्मेंस ने तीनों जज और कंटस्टेंट को इमोशनल कर दिया था। उन्हें अपनी आखिरी परफॉर्मेंस के लिए पूरे नबंर भी मिलें थे।