Naagin Actress Surbhi Jyoti and Bigg Boss Fame Arshi Khan Fight Video: एकता कपूर फ्रैंचाइजी की बॉक्स क्रिकेट लीक का चौथा सीजन में जमकर लड़ाईयां हो रही हैं। विवादों के कारण चर्चा में आए इस सीजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और बिग बॉस फेम अर्शी खान एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रही हैं। अर्शी खान कई बिग बॉस शो के दौरान भी अपने स्वभाव के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। शो में भी अर्शी को बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान, विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे से बहस करते हुए देखा जा चुका है।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि दोनों अभिनेत्रियां अपनी-अपनी क्रिकेट टीम को चियर कर रही थीं। सुरभि ज्योति की टीम मैच जीत गई थी। अपनी टीम के जीतने की खुशी में सुरभि ने कहा, ”मेरे फन से साथ ही प्रैक्टिस करके हम मैदान में उतरे हैं कोई भी हार जाता।” अर्शी खान जो कि आजमगढ़ रॉल्स टीम का समर्थन कर रही थीं, उन्हें सुरभि की यह बात रास नहीं आई। ऐसे में अर्शी ने कहा, ”इसका जवाब मैं सुरभि जी को देना चाहती हूं। आप नागिन सीरियल कर रही हैं और यही नहीं पता कि फन और फऩ में अंतर होता है।” अर्शी की बात का सुरभि कोई जवाब नहीं दे सकीं।
https://www.instagram.com/p/BxCVBSZBnyI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
वहीं शो के कमेंटेटर आर जे सिंधु ने माहौल को थोड़ा नॉर्मल करने की कोशिश की और कहा कि वो कुछ भी हो मगर सुरभि के आने से फन तो है। ऐसे में अर्शी ने उन्हें चुप रहने के लिए बोला। जिसके बाद दूसरे एंकर ने कहा कि हैशटैग मामला गर्म। बता दें कि बिग बॉस के बाद अर्शी खान को कई म्यूजिक एल्बम और टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है। शो के बाद ही अर्शी की पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ था। अर्शी खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैन्स के लिए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।