कलर्स टीवी पर आने वाले धारावाहिक नागिन का दूसरा सीजन 8 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। क्योंकि पिछले शो की टीआपी काफी ऊंची रही है इसलिए लोग बेसब्री से इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं। पिछले सीजन में काफी हॉट लुक में नजर आईं मौनी सीजन 2 के लिए उन्होंने खास तैयारियों के साथ लौटी हैं। खबरों के मुताबिक मौनी ने ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए हाल ही में लिप सर्जरी कराई है, ताकि वह और ज्यादा आकर्षक दिख सकें। लेकिन जब एक रिपोर्टर ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो वह भड़क गईं।

Naagin 2, Naagin 2 teaser, colors new shows, naagin season 2, naagin teaser, naagin official teaser
यह शो इसी साल 8 अक्टूबर को शनिवार और रविवार को शाम 8 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।

जवाब में मौनी ने कहा कि आप मेरे इंस्टाग्राम फोटो देख सकते हैं, आपको अपने सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। इतना ही नहीं मौनी ने मीडियाकर्मी को ये धमकी भी दे डाली कि यदि वह ऐसे ही सारे सवाल करेंगे तो वो उसे आगे से कभी इंटरव्यू नही देंगी। बता दें कि ‘नागिन’ की ही तर‍ह इस सीजन में भी खूब सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा। इस बार मौनी दोहरी भूमिका में नजर आएंगी शो में मौनी ने मां और बेटी दोनों की भूमिका निभाई है।

Naagin 2, Naagin 2 teaser, colors new shows, naagin season 2, naagin teaser, naagin official teaser

गौरतलब है कि मौनी ने हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज के लिए एक फोटो शूट करवाया है। इन तस्वीरों में मौनी हमेशा की तरह बहुत ही कमाल की लग रही हैं। मौनी ने यह तस्वीरें स्मार्ट लाइफ मैग्जीन के लिए खिंचवाई हैं।