‘नागिन’ एकता कपूर के फेमस शो में से एक है। अभी तक इसके 6 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया। अब जल्द ही इसका सातवां सीजन आने वाला है, जिसे लेकर फैंस बेताब हैं। वहीं, शो में कौन नागिन का किरदार निभाने वाला है, उनका नाम भी सामने आ रहा है। ये सुपरनैचुरल शो साल 2015 में शुरू हुआ था और इसके पहले सीजन में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाया। फिर जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़े अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, सुरभि चंदना, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश भी नागिन बनी नजर आईं।

अब नए सीजन में कौन नागिन बनने वाला है यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल जिन एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है, उसमें प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा मालवीय का था। वहीं, विवियन भी शो में दिखाई दे सकते हैं। वहीं, अब प्रियंका ने तो खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बता दी है वह नागिन 7 में नजर आएंगी या नहीं।

हिंदी सिनेमा के वो एक्टर्स जिन्होंने बड़े पर्दे पर निभाया बिंदास बुजुर्गों का रोल, अमिताभ बच्चन का नाम भी है शामिल

प्रियंका चौधरी ने किया पोस्ट

दरअसल, एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने शो ‘नागिन 7’ को लेकर बात कर रही थीं। उन्होंने बताया था कि इस पर बात चल रही है। ऐसे में हर किसी ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि अब प्रियंका नागिन का किरदार निभाने वाली है। ऐसे में इस पर एक्ट्रेस ने खुद रिएक्ट किया है। प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “अफवाहें? हां, मैंने देखी हैं। रोमांच। सच कहूं तो मुझे मजा आया, लेकिन सच्चाई यही है कि मैं नहीं हूं। अब जब सब साफ हो गया है, तो चलिए और भी रोमांचक चीजों की तरफ बढ़ते हैं।

विवियन डीसेना और ईशा मालवीय भी लिस्ट में शामिल

इनके अलावा ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट रह चुके एक्टर विवियन डीसेना और ईशा मालवीय का नाम भी शो के लिए सामने आ रहा है। हालांकि, यह शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं यह तो अब प्रोमो या शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा। ऐसे में इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 

TV TRP: ना ‘अनुपमा’ ना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, इस शो के सिर सजा नंबर 1 का ताज, जानिए आपके पसंदीदा शो का हाल