Naagin 7 Vivian Dsena-Isha Malviya: ‘नागिन’ शो के 6 सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका 7वां सीजन जल्द लेकर आने वाले हैं, जो शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। फैंस लंबे से इस शो का इंतजार कर रहे हैं और यह जानने के लिए बेताब है कि कौन-कौन इस शो का हिस्सा बनने वाला है।
लीड रोल में कौन होगा इसे लेकर अभी तक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। अब इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इस शो को लेकर अपनी टीम के साथ मीटिंग करते हुए नजर आ रही है और उन्होंने इसकी कास्टिंग को लेकर भी बात की।
एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो
एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वीडियो बना रही हैं और उनके साथ उनकी टीम नजर आ रही है। वीडियो में एकता कहती हैं, “हम अभी नागिन 7 पर रिसर्च कर रहे हैं।” इसके बाद वह कहती हैं कि कास्टिंग कब करेंगे, शूटिंग कब करेंगे… लोग मुझसे ये सवाल पूछते हैं। तभी उनकी टीम की एक सदस्य कहती हैं कि हमने पहले ही कास्टिंग कर ली है, है न? फिर एकता कहती हैं कि हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
विवियन डीसेना और ईशा मालवीय होंगे लीड स्टार?
अब टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘नागिन 7’ में विवियन डीसेना और ईशा मालवीय की जोड़ी दिखाई दे सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने इन दोनों को लीड रोल के लिए चुना है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि विवियन ‘बिग बॉस 18’ में नजर आए थे। वहीं, ईशा ‘बिग बॉस 17’ में नजर आई थीं।
कब शुरू होगा ‘नागिन 7’
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले इस शो का प्रीमियर मई 2025 के लास्ट तक होने वाला था, लेकिन अब यह आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि मेकर्स इसे जून के दूसरे हफ्ते में या फिर जुलाई की शुरुआत में ऑनएयर कर सकते हैं।