Naagin 4 Show: ‘नागिन-3’ के बाद अब दर्शकों को शो के चौथे सीजन यानि नागिन-4 का बेसब्री से इंतजार है। नागिन-3 के आखिरी एपिसोड ने दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़े हैं। दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर कैसी होगी ‘नागिन-4’ की शुरूआत, कौन होगा इस सीजन का सबसे बड़ा विलेन या फिर कौन बनेगी नागमणि की नी रक्षिका? ‘नागिन-4’ की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में यू-ट्यूब पर उपलब्ध कई वीडियोज में ‘नागिन-4’ की कहानी के बारे में जानकारी दी गई है।
वीडियो के मुताबिक, ‘नागिन-4’ में ‘नागिन-3’ की नागिन विषाखा ही सबसे बड़ी विलेन होगी। जैसा कि ‘नागिन-3’ के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि विषाखा दो मुंह वाली नागिन है। ऐसे में आने वाले नए सीजन में यह दोमुखी नागिन विषाखा श्रावणी से नागमणि को हासिल करने के लिए जंग करते हुए नजर आएगी। वीडियो में आगे बताया गया है कि नागिन के नए सीजन में काली नागिन शेषा की भी एंट्री होगी। दरअसल नागिन-3 में नागरानी बेला ने अपनी दुश्मन नागिन शेषा का अंत कर दिया था। लेकिन ‘नागिन-4’ में दिखाया जाएगा कि शेषा अभी मरी नहीं है और वह अपना बदला लेने के लिए वापस आएगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विषाखा और शेषा नागमणि को हासिल करने के लिए हाथ भी मिला लेंगी।
‘नागिन-4’ को लेकर चर्चा ऐसी भी है कि इस सीजन में पूर्णिमा की रात को नागमणि से सुरक्षा कवच हट सकता है। ऐसे में नागमणि की रक्षा करने के लिए श्रावणी कौन सा कदम उठाएगी यह आने वाले सीजन में देखना खास होगा। इसके अलावा चर्चा है कि क्या महानागरानी शिवांगी की एक बार फिर से शो में एंट्री होगी। शो के लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद चौथे सीजन में महानागरानी की वापसी नहीं होगी। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि शिवांगी ‘नागिन-3’ में ही अपने पति संग हमेशा के लिए नागलोक वापस लौट गई हैं। ऐसे में दोबारा से उनकी वापसी मुश्किल है।
