Naagin 4 Show: कलर्स चैनल के शो ‘नागिन-3’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। शो ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी चार्ट पर अच्छा परफॉर्म करता रहा। शो के आखिरी एपिसोड में भी मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह अगले सीजन के लिए बनाए रखने के लिए नागिन-4 का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया था। इस प्रोमो वीडियो के बाद से ही ‘नागिन-4’ को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा है। लोगों के जहन में कई तरह से सवाल उठ रहे हैं कि अगले नागिन-4 में क्या मौनी रॉय नजर आएंगी या नहीं? बेला-माहिर की प्रेम कहानी का क्या हो जाएगा अंत? इसके अलावा फैन्स के जहन में एक और सवाल है कि नागिन के चौथे सीजन में कौन बनेगा नागराज?
‘नागिन-4’ को लेकर यू-ट्यूब पर उपलब्ध एक वीडियो में बताया गया है कि माहिर बन सकता है नागिन के अगले सीजन का नागराज। इसके पीछे का कारण बताया गया है कि बेला-माहिर की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ऐसे में मेकर्स पूरी कोशिश करेंगे कि यही जोड़ी दर्शकों के सामने आए। वहीं ‘नागिन-3’ में माहिर को नागराज के तौर पर देखने का मौका दर्शकों को नहीं मिला था। ऐसे में मेकर्स इस बार के सीजन में माहिर को नागराज के किरदार में दिखा सकते हैं।
‘नागिन-3′ में माहिर का रोल अदा करने वाले एक्टर पर्ल वी पुरी इन दिनों शो बेपनाह प्यार में नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्ल वी पुरी एक साथ दो शोज में नजर आ सकते हैं। पर्ल वी पुरी के बेपनाह प्यार के अलावा वह नागिन-4’ में नजर आने की पूरी संभावना है। वहीं अभी तक सुरभि ज्योति यानि बेला ने किसी भी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में संभव है कि वह ‘नागिन-4’ का हिस्सा हो सकती है। मौनी रॉय को लेकर कहा जा रहा है कि वह ‘नागिन-4’ में नजर नहीं आ सकती हैं क्योंकि ‘नागिन-3’ में वह अपने प्यार रॉकी संग हमेशा के लिए नागलोक चली गई थीं।