Naagin 4: नागिन 4 के जरिए भाग्य का जहरीला खेल एक बार फिर से शुरू हो चुका है। फिलहाल नागिन में बृंदा और नयनतारा की कहानी दिखाई जा रही है लेकिन दर्शकों के मन में एक सवाल है कि आखिर बेला कहां गई और उसकी अधूरी कहानी का क्या हुआ।
फिलहाल नागिन 4 में दिखाया जा रहा है कि बृंदा और नयनतारा दोनों एक दूसरे के खिलाफ हैं लेकिन शो में हमें जल्दी ही ये देखने को मिलेगा की दोनों एक होने वाली हैं। दरअसल शो में दिखाया जाएगा कि बृंदा और नयनतारा में नयनतारा तो मान्यता की बेटी है और वो अपनी पिता की मौत का बदला लेने की कोशिश कर रही है वहीं बृंदा पारेख परिवार में एक सदस्य बनकर रहती है लेकिन वो नागिन है ये तो साफ हो गया है लेकिन फैंस को ये जानकर हैरानी होगी कि उसका रिश्ता जुड़ा होगा बेला के साथ।
मालूम हो कि बेला ने नागिन 3 में श्रावणी के नाम से अपना दूसरा जन्म लिया था और उसी श्रावणी की एक बेटी होती है और वो बेटी कोई और नहीं बल्कि बृंदा ही है। नागिन 3 के अंत में श्रावणी और मिहीर दोनों ने शादी कर ली थी और दर्शकों को दोनों का एकसाथ रोमांस देखने को मिला था। अब नागिन 4 में दिखाया जाएगा कि बृंदा अपने माता पिता यानी मिहीर और श्रावणी की मौत का बदला लेते हुए नजर आएगी।
बता दें कि नागिन 4 के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि लाल टेकरी मंदिर में वैशाली पहुंचती है और वो देव की सलामती के लिए पूजा कराती है। वैशाली को लगता है कि इस पूजा के जरिए देव की मदद होगी और उसपर से इच्छाधारी नाग का साया हट जाएगा। लेकिन वैशाली का ऐसा सोचना बिल्कुल गलत साबित होगा क्योंकि उसका पाला नयनतारा से पड़ा है और वो देवा मां की बहुत बड़ी भक्त है।

