Naagin 4, Nia Sharma: नागिन 4 शो से दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं निया शर्मा ने हाल ही में बिकिनी पहने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को फैंस के ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं। एक्ट्रेस ने साथ ही ये भी बताया है कि साल 2020 के लिए उन्होंनें अपने गोल्स भी सेट कर लिए हैं।
नए साल पर रेड हॉट बिकिनी में फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने 2020 को लेकर कैप्शन दिया- ‘अपने पोर्ट्रेट मोड को ऑन करो और अपनी सारी फिक्र और साथ में अपने दोस्तों को ब्लर कर दो। #2020 गोल्स ‘। निया ने अपने कैप्शन में अपने आने वाले दिनों को लेकर क्लियर किया है कि वह तो अपनी फिक्र और दुश्मनों को साल 2020 में एक दम ब्लर कर देंगी।
साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भी नसीहत दी है कि वह भी नए साल पर ऐसा ही करें। निया शर्मा की इन तस्वीरों को देख फैंस बोल रहे हैं -‘निया यू आर सुपर हॉट एंड सुपर कूल।’ एक यूजर ने निया के फिगर की तारीफ की तो किसी ने कहा कि निया नागिन के रोल में आप जम रही हो।
नागिन 4 एक्ट्रेस निया शर्मा को लेकर एक फैन ने कमेंट किया- आपके कॉन्फिडेंस के लिए ही तो मैं आपको पसंद करती हूं। वाह आपने खुद को कितने अच्छे से मेंटन करके रखा है। तो किसी ने कहा- ‘निया आपको मैं तब से फॉलो कर रहा हूं जब आप एक हजारों में आती थीं। तबसे अब तक बहुत बदलाव आए हैं आप में कमाल।’
एकता कपूर के शो में धमाकेदार एंट्री मारकर निया ने अपने लिए सक्सेस की सीढ़िय़ां चढ़ना शुरू कर दिया है। निया बेहद बोल्ड हैं, निया ने कई बोल्ड कंटेंट वाली वेब सीरीज में भी काम किया है। नागिन 4 में नागिन अवतार में भी नियाको काफी पसंद किय़ा जा रहा है।
निया शो में बृंदा नागिन का किरदार निभा रही हैं। बृंदा को अगले एपिसोड में पता चलने वाला है कि वह नागरानी की बेटी है। ये एपिसोड अब 4 और 5 जनवरी को आने वाला है।
एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड तस्वीरें और स्टाइल फैंसके साथ इंस्टाग्राम से शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से शेयर कीं। इन तस्वीरों में भी एक्ट्रेस को काफी पसंद किय़ा गया।