Naagin 4, 4 January 2020 New Episode: नागिन 4 में अब आने वाला है एक बड़ा मोड़। नागरानी तब हैरान रह जाएगी जब उसे पता चलेगा कि इतने सालों से वह जिसे पाल रही थी वह उसकी बेटी है ही नहीं। जी हां, शो में नया खुलासा होने वाला है कि पिता की मौत के बदले की आग में जलने वाली नयनतारा नागरानी की बेटी है ही नहीं। तो फिर आखिर कौन है नागरानी की जहरीली नागिन? दर्शकों के लिए शो अब और भी इंट्रस्टिंग हो गया है।
एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि अंधेरी रात में नागरानी नयनतारा को अपने साथ इच्छाधारी नागिन बनाने ले जाती है। लेकिन वह इच्छाधारी नागिन बन ही नहीं पाती। इसपर नागरानी बहुत गुस्से में आ जाती है। उसका गुस्सा सातवें आसमान पर तब पहुंच जाता है जब उसे पता चलता है कि नयनतारा उसकी बेटी नहीं है।
अब ट्विस्ट तब सामने आता है जब अचानक बृंदा नागिन का रूप धारण कर लेती है। यानी कि शो में अगला खुलासा ये हो सकता है कि नागरानी की बेटी कोई और नहीं बल्कि बृंदा है। क्योंकि बृंदा अब फंन दिखा रही है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बृंदा हैरान रह जाएगी कि उसकेसाथ ये क्या और क्यों हो रहा है।
धीरे धीरे उसे समझ आएगा कि वह कौन है और उसका अस्तित्व क्या है। नागिन की बेटी है तो अब बृंदा के ऊपर पिता की मौत का बदला लेने का जिम्मा भी आ जाएगा। इस बीच क्या होगा नयनतारा का? वह कैसे रिएक्ट करेगी। उसकी मां (नागरानी) के तेवर क्या बदल जाएंगे अब वह नयनतारा को वैसे प्यार नहीं करेगी जैसे करती थी? क्या नयनतारा और बृंदा में कट्टर दुश्मनी होने वाली है? शो में अब ये देखना काफी दिलचस्प हो गया है।