Naagin 4: शो नागिन 4 में जास्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के बाद अब एक और एक्ट्रेस शो से बाहर हो रही हैं। नागिन 4 में नागरानी को मार डालने की तैयारी की जा रही है। शो का ट्रैक हर वक्त रोचक बनाने की कोशिश में अब मेकर्स ने डिसीजन लिया है कि शो की कैरेक्टर नागिन मान्यता को जान से मार दिया जाएगा।

इस शो में नागरानी मान्यता का रोल एक्ट्रेस सयंतानी घोष (Sayantani Ghosh) निभा रही हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शो से Sayantani जा रही हैं। इससे पहले शो से जास्मिन भी जा चुकी हैं।  खबर है कि क्रिएटिव टीम ने फैसला लिया है कि एक बड़े प्वॉइंट पर आते ही नागिन मान्यता को मार दिया जाएगा।

एक्ट्रेस ने इस बाबत बताया कि किसी शो का हिस्सा बनना आसान कामनहीं होता और फिर आप टीम से अटैच हो जाते हो। एक आर्टिस्ट के तौर पर आपको बुरा लगता है, लेकिन ये इंडस्ट्री का नेचर है। कोई भी कैरेक्टर शो से बढ़कर नहीं होता। मेरा 15 साल का एक्सपीरियंस रहा है, टीवी शो रेटिंग पर आधारित होता है। मैं आशा करती हूं कि मेरे जाने से शो में टीआरपी में और उछाल आए।’

बता दें,  शो नागिन 4 में इस वक्ट काफी सारे ट्विस्ट एंट टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में दिखाया गया था कि बृंदा के हाथों में दृक्षरा लग जाता है। वह घर की तिजोरी खोलती हैतो उसे पैसों के साथ एक पुड़िया बंधी दिखाई देती है। पहले तो उससे वह पुड़िया खुल नहीं पाती। लेकिन जब खुलती है तो बृंदा की आंखें खुली की खुली रह जाती है।

वह अंदाजा लगाती है कि कहीं यह दृक्षरा तो नहीं। इसके बाद वह कहती है- ‘इसका मतलब मां मुझे दृक्षरा तक पहुंचाना चाहती थी।’।ऐसे में क्या अब बृंदा इस दृक्षरा के जरिए अपना बदला लेगी? क्या बृंदा पारेख परिवार के लड़कों को दृक्षरा पिलाएगी? ये जानने के लिए देखना होगा ‘नागिन- भाग्य का जहरीला खेल।’