Naagin 4: नागिन के सीजन 4 की जबरदस्त शुरुआत हुई है। दर्शक इस शो को बेहद शानदार रिस्पॉन्स दे रहे हैं। शो में नयनतारा और बृंदा दोनों ही दर्शकों की आंखों का तारा बनी हुई हैं। लेकिन ज्यादातर दर्शक शो देखने के बाद नयनतारा को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं निया शर्मा को बृंदा के रूप में अभी दर्शकों की ज्यादा अटेंशन नहीं मिल रही है,क्योंकि सारी अटेंशन तो जैस्मिन ले गई हैं। नयनतारा शो में इस वक्त काफी ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही है। बता दें शो में नयनतारा बनी हैं जैस्मिन भसीन और बृंदा बनी हैं निया शर्मा।
इन दोनों को पहले और दूसरे एपिसोड में देखने के बाद फैंस कहते नजर आ रहे हैं-जैस्मिन शो में खूब जम रही हैं। किसी ने लिखा की जैस्मिन ने उन्हें बहुत सरप्राइज किया। तो किसी ने कहा- निया शर्मा थोड़ा लों नजर आईं। ज्यादातर लोग नयनतारा और उसके लुक के बारे में ही बात करते दिखे।
एक फैन ने लिखा- मैंने नागिन का पहला एपिसोड देखा। दूसरे और तीसरे सीजन के मुकाबले बेहतरीन था। शो में एक्टर एक सेबढ़करएक हैं। बेस्ट लुक है इस सीरीज में सभी नागिनों के। लेकिन जैस्मिन ने तो सरप्राइज ही कर दिया। वह बहुत कंवेंसिंग लग रही हैं।’ किसी ने कहा कि निया को जैस्मिन का और जैस्मिन को निया का रोल मिलना चाहिए था।
एक फैन ने कहा- जैस्मिन तुम तो छा गईं। जैस्मिन की एंट्री धमाकेदार थी। मजा आ गया। कोई बोला- जैस्मिन की वॉइस मॉड्युलेशन वाह औऱ एक्सप्रेशन तो बहुत दमदार थे। नागिन 4 की पूरी टीम जबरदस्त है। एक अन्य यूजर लिखता-‘जैस्मिन की अदाकारी बहुतशानदार है।
डायलॉग्स कमाल हैं तुमने साबित कर दिया खुद को जैस्मिन।’ एक फैन ने कहा- ‘जैस्मिन का फेस कितना क्यूट है। निया ठीक थीं। लेकि मान्यता उनसे बहुत बढ़िया।’ तो किसी ने कहा- जैस्मिन तुमने सरप्राइज दिया है। भोली भाली लड़की के चेहरे पर इतने कड़क एक्सप्रेशन। वॉव। एक फैन ने कहा-‘इस बार शो की कहानी बहुत अच्छी है निया से ज्यादा इंट्रस्टिंग जैस्मिन है।’
