Naagin 4, January 4  Episode: नागिन 4 का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। रोमांचक इसलिए कि अपकमिंग एपिसोड में कई बड़े राज खुलने वाले हैं। वृंदा को पता चलेगा कि वह खुद एक इच्छाधारी नागिन है। वहीं नागरानी मान्यता को अब तक पता ही नहीं है कि उसकी असली बेटी कोई और नहीं वृंदा है। वहीं इस बात से सभी दंग रह जाएंगे कि मानस को उसकी शादी में मारने के लिए नागरानी उसपर हमला कर देती है। नागरानी मानस को मारने के लिए चाल चलती है। वह मानस की गर्लफ्रेंड की आवाज में बात करती है और उसे छत पर बुलाती है।

बता दें मानस जब उसके बुलाने पर छत पर आता है तो नागरानी उसको अपना असली चेहरा दिखाती है। अपनी गर्फफ्रेंड को इच्छाधारी नागिन बनता देख मानस हैरान हो जाता है। नागरानी मानस से कहती है कि तुम्हारे परिवार ने मेरे बच्चे का खून किया है। अब तुम्हारे परिवार के बच्चे का खून करूंगी। कहती है मौत के बदले मौत होगी। नागरानी मानस को मार देती है और शादी के मंडप में ही उपर से फेंक देती है। मानस की मौत पर पूरा परिवार सदमें में आ जाता है और एक पंडित और सपरे की मदद लेते हैं।

वहीं जब घर में सपरे का प्रवेश होता है और वह बीन बजाता है तो वृंदा के शरीर में एक अजीब सी हलचल होने लगती है और खुद को वह एक कमरे में बंद कर लेती है। वृंदा को नहीं पता होता है कि वह कोई सामान्य लड़की नहीं बल्कि एक इच्छाधारी नागिन है और नागिनों के परिवार से ताल्लुक रखती है। वह नागिन के रूप में आ जाएगी और अपने आपको इस रूप में देख वह खुद भी हैरान रह जाती है।

 

हालांकि नागरानी मान्यता को एक हिंट मिल जाता है कि उसकी बेटी कोई और नहीं बल्कि वृंदा ही है। क्योंकि वृंदा के शरीर पर एक निशान देख लेती है जो उसकी बेटी के जन्म के समय रहता है। लेकिन क्या होगा जब वृंदा को पता चलेगा कि उसके जो मां-बाप हैं वे असली नहीं हैं बल्कि वह किसी और की बेटी है।