Naagin 4: नागिन 3 के अंत के बाद इस शो के फैन्स अब ‘नागिन’ के अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। जी हां, मेकर्स ने भी सीजन 3 खत्म होते के साथ ही ऐलान कर दिया कि जल्द ही टीवी पर ‘नागिन 4’ की भी एंट्री होगी। Naagin 4 के प्रोमो में दिखाया जाता है कि नागों के बीच में लिपटी लंबे बालों वाली एक नागिन सफेद लिबास में नजर आती है। इस नई नागिन का चेहरा नहीं दिखाया जाता। ऐसे में दर्शकों के मन में जानने के लिए उतावलापन है कि वह नया चेहरा आखिर है कौन? ऐसे में सुरभि चंदना का नाम ‘नागिन 4’ शो के लिए सामने आ रहा है।
जी हां, सुरभि चंदना ‘कबूल है’ शो में ‘हया’ बनकर दर्शकों के सामने आई थीं। ‘हया’ के रूप में फैन्स ने उन्हें खूब पसंद किया। वहीं अब अटकलें लग रही हैं कि इस बार एकता कपूर के ‘नागिन 4’ की नई नागिन सुरभि चंदना बनेंगी। जहां सोशल मीडिया पर नागिन 4 फैन क्लब्स सुरभि की तस्वीरों के साथ नागिन की तस्वीरें जोड़ रहे हैं। वहीं हाल ही में सुरभि चंदना ने भी फैन्स के साथ लाइव बातचीत ही।
इस लाइव बातचीत में फैन्स उन्हें इस बारे में पूछते दिखे। तो वहीं सुरभि ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया और स्माइल करते हुए सवाल को टालती दिखीं। हालांकि सुरभि ने खबर को सही नहीं कहा, लेकिन इस खबर की सचाई को लेकर ना भी नहीं कहा। ऐसे में फैन्स और ज्यादा श्योर हो गए हैं कि अब अगली नागिन के तौर पर सुरभि चंदना को टीवी पर देखा जा सकता है।
बता दें, पिछले कई दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि इस बार नागिन 4 में हिना खान की भी एंट्री हो सकती है। दरअसल, एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कमौलिका के किरदार को विराम मिला है। ऐसे में हिना अभी इस शो की शूटिंग नहीं करेंगी। ऐसे में हिना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ गई हैं। तो वहीं खबरें हैं कि हिना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में से एक नागिन 4 भी हो सकता है।