Naagin 4 29 December 2019 Written Episode: नागिन 4 की शुरुआत काफी इंट्रस्टिंग हुई है। लंबे समय से शो का इंतजार कर रहे दर्शक अब तक शो में दिखाई गई हर कड़ी से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि नैनतारा आग के घेरे में फंस जाती है। वहीं बृंदा नैनतारा को बचाने के लिए उस आग में कूद पड़ती है। नैनतारा दूसरे का नुकसान करने आई थी लेकिन खुद मौत के मुंह में जा फंसी।
दूसरी तरफ उसकी नागिन मां खड़े होते देख रही होती है कि वह कैसे नैनतारा को बचाए। लेकिन जब बृंदा नैनतारा को बचाते देखती है तो वह राहत कीस सांस लेती है। अब मुसीबत में आ फंसती है बृंदा। नैनतारा को बचाने के बाद उसी आग के घेरे में बृंदा आ फंसी है।
उसकी मदद को कोई आगे नहीं आता। देव बृंदा को बचाने के लिए आगे आना चाहता है पर सब उसे पकड़ लेते हैं। ऐसे में नागिन (नागरानी मान्यता )अदृश्य अवस्था में बृंदा की मदद करती है। वह तेजी दिखाते हुए कार्पेट को अपनी पूंछ से उठा कर बृंदा के पास जल रहीआग में फेंस देती है। इसके बाद बृंदा की जान बचती है। इस बीच बृंदा को एक दिव्य शक्ति का अहसास होता है।
वहीं यह देख सब हैरान रह जाते हैं कि आखिर आग कैसे बुझी? कार्पेट किसने फैंका? देव के पिता कहते हैं कि कार्पेट कहीं से भी आया बस सही जगह पर गिरा। यह देख कर दुश्मनों के रंग उड़ जाते है। उनके मन में अभी भी यही सवाल घूमता है। फिर अचानक से दिमाग में क्लिक होता है कि – ‘वो लौट आई है-नागिन’।
जी हां, अब कहानी का सार सामने आएगा। पता चलेगा कि कैसे नागिन बदला लेने के लिए वापसी कर चुकी है।बता दें इससे पहले नैनतारा देव को बेनकाब करने के लिए साजिश के तहत चाल चलती है। इसके लिए वह फायर ट्रैप गेम का खेला बिछाती है। इसके बाद देव के पास कोई दूसरा चारा नहीं बचता।

