Naagin 4, 16 December Written Update Episode: टीवी सीरियल नागिन 4 का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। नागिन 4 का पहला एपिसोड 14 दिसंबर को टीवी पर ऑनएयर हुआ जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। नागिन 4 के आज के एपिसोड में इस बात का खुलासा होता है कि बृंदा यानी निया शर्मा भी एक नागिन है और उसका मकसद भी नयनतारा की ही तरह देव पारेख को बरबाद करना है।
नागिन 4 में दिखाया गया कि लाल टेकरी मंदिर में वैशाली पहुंचती है और वो देव की सलामती के लिए पूजा कराती है। वैशाली को लगता है कि उसने देव के लिए पूजा करा ली है और अब उसपर से इच्छाधारी नाग का साया हट जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा और वैशाली का ऐसा सोचना बिल्कुल गलत साबित होगा। दरअसल सारी कहानी नयनतारा द्वारा रची जाती है क्योंकि वो पहले से ही लाल टेकरी मंदिर पर देव के परिवार का इंतजार कर रही होती है।
जब पूरा पारेख परिवार मन्दिर पहुंचता है तो फिर नयनतारा अपनी चाल चलती है और देव को मारने की ठान लेती है क्योंकि वो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है। वहीं बृंदा भी नयनतारा की मदद करती हुई नजर आती है। वहीं देव की बिल्कुल भी गलती नहीं है और सारी की सारी गलती वैशाली की है। अब आगे आने वाले एपिसोड में ये देखना मजेदार होगा कि क्या दोनों नागिन देव को माफ करती हैं या फिर अनजाने में उसकी जान ले लेती हैं।
15 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया था कि फार्म हाउस पर सभी लोग पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं। रोहन उन्हें बताता है कि देव भी भारत आ चुका है और वो पार्टी के लिए पहुंचने वाला है। देव की कार एक जगह रुक जाती है और नयनतारा उससे बदला लेने के लिए उसपर हमला कर देती है। बता दें कि नागिन 4 में निया शर्मा, जैस्मीन भसीन और सायंतनी घोष लीड भूमिका में नजर आ रहे हैं।