Naagin 4, 14 December Preview 1st Episode: नागिन 4 शो का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। ऐसे में शो की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो के पहले एपिसोड में दिखाया गया था( Naagin 4) कि एक जोड़ा चारों तरफ से रेत से घिरे एक मंदिर में शादी करने जा रहा होता है। तभी पंडित जी अंदाजा लगाते हुए कहते हैं कि लगता है बहुत बड़ा तूफान आने वाला है। कुछ देर बाद ट्विस्ट सामने आएगा कि ये जोड़ा एक नागिन और एक इंसान का है।
मान्यता एक इच्चाधारी नागिन है जिसे एक साधारण मनुष्य से प्यार है। ऐसे में उस जोड़े को लोग कहेते हैं, ‘एक नाग वंश की राजकुमार होकर एक इंसान से शादी कर रही हो? हो क्या गया है तुम्हें।’ तो कोई कहेगा- ‘तुझे इच्छाधारी नागिन होने का वरदान प्राप्त हुआ है। जिस दिन चांद अश्लेशा नक्षत्र के चौथे चरण में आएगा और उस पर राहू केतु का साया होगा, उस दिन तेरी सारी शक्तियां छिन जाएंगी।’
ऐसे में नागिन कहती है कि ‘प्यार में तो कुर्बानी देनी ही पड़ती है। अगर मैंने सौ साल की कुर्बानी दे दी तो क्या हुआ?’ इसी के साथ ही शादी संपन्न हो जाएगी। इसके बाद इस जोड़े को एक बेटी होती। इस बीच इनके घरवालों को जब इस बारे में खबर होती है तो वह एक जाल बिछाते हैं और उन दोनों को मार डालते हैं। अब ऐसे में देव का इन हत्यारों से कुछ नाता है।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है कि जब मान्यता की बच्ची बच जाती है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मरते समय नागिन अपनी बच्ची की आंखें में अपना गुस्सा और प्रतिशोध छोड़ जाएगी। अब सवाल ये खड़ा होता है कि आगे चलकर ये बच्ची कौन बनेगी? क्या नैनतारा होगी या फिर ये बृंदा बनेगी
14 दिसंबर की रात 8 बजे से शुरू हुआ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। नागिन सीरीज के फैंस इस शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। शो में दिखाया गया कि कौन हैं वृंदा और कौन है नैनतारा। आखिर दोनों का आपस में क्या कनेक्शन है?
अब तक नागिन 4 से कई सारे प्रोमो सामने आ चुके हैं। शो के प्रोमो में दिखाया गया एक लड़का (देव) जो कि अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता है। उसके पीछे ये दोनों आखिर क्यों पड़ी हैं? क्या बिगाड़ा है उसने नैनतारा और बृंदा का? इस तरह के ढेरों सवाल फैंस के सामने हैं। शो में धीरे धीरे परतें खुल रही हैं। नागिन के नए सीजन में निया शर्मा और जस्मीन भसीन नागिन के रूप में सामने आ रही हैं।

