Pavitra Punia Naagin 3: ‘नागिन-3’ में पौलुमी का रोल अदा करने वालीं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। ब्रेकअप के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि पवित्रा पुनिया को नया हमसफर मिल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा पुनिया अपने से सात साल छोटे Ace of Space फेम प्रतीक सेजपाल को डेट कर रही हैं। प्रतीक और पवित्रा को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जाता है। पवित्रा पर्सनल लाइफ के अलावा अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं पवित्रा ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘नागिन-3’ शोज में निगेटिव किरदार अदा कर चुकी हैं।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, पवित्रा पुनिया और प्रतीक दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन कपल अपने फैन्स को इसकी जानकारी देने के लिए खास मौके की तलाश में हैं। इंडस्ट्री के दोस्त दोनों के बीच की केमेस्ट्री के बारे में जानकारी रखते हैं। दोनों को बॉक्स क्रिकेट लीग में भी एक-दूसरे के साथ देखा गया था, जिसके बाद दोस्तों ने दोनों के रिलेशनशिप में होने का अंदाजा लगा लिया था। वहीं इंस्टाग्राम पर चैट सेशन के दौरान भी पवित्रा ने हिंट दिया था कि वह प्रतीक संग गहरा नाता रखती हैं।

प्रतीक संग पवित्रा।

पवित्रा ने बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी संग सगाई की थी। हालांकि कुछ निजी कारणों के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। इसके बाद पवित्रा और एक्टर पारस छाबड़ा डेट करने लगे थे। हालांकि पारस ने पवित्रा से रिश्ता तोड़ आंकाक्षा पुरी के साथ रिश्ता जोड़ लिया था। बता दें कि जहां पवित्रा को कई टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है तो वहीं प्रतीक कई टीवी रिएलिटी शोज ‘रोडीज’, ‘लव स्कूल 3’ और ‘येस ऑफ स्पेस’ का हिस्सा रह चुके हैं। पवित्रा इन दिनों ‘डायन’ सीरियल में नजर आ रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)