Naagin 3: एकता कपूर का सुपरपॉवर पर आधारित शो ‘नागिन-3’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। अनोखी स्टोरीलाइन के कारण शो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहा है। यही कारण है कि नागिन-3 शो टीआरपी चार्ट पर भी ऑनएयर होने के बाद से ही अच्छा परफॉर्म कर रहा है। अब शो को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि नागिन-3 में एक हैरान करने वाला ट्विस्ट आने वाला है। शो में आने वाले नए मोड़ से सुरभि ज्योति के किरदार बेला को गहरा सदमा लगेगा।

नागिन-3 के प्रसारित हुए रविवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि बेला कृष से मिलती है, जो बिल्कुल माहिर की तरह दिखता है। अपरिचित दुश्मन की घर में एंट्री होने से बेला, विष और विक्रांत की जान को खतरा भी है। बेला के इस दुश्मन को उसके गिरोह के लोग हुजूर कहकर पुकारते हैं। वहीं आने वाले एपिसोड में दर्शकों को शो में हाई-लेवल ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दरअसल शो में एक बार फिर से करिश्मा तन्ना की वापसी होगी। करिश्मा ही शो में हुजूर का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगी।

दरअसल हुजूर (करिश्मा तन्ना) अपने लुक का फायदा उठाएगी और दावा करेगी कि वही रूही है, जो नागलोक की असली नागरानी है। वहीं दूसरी ओर बेला खुद को असली नागरानी साबित करने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएगी। शो में नया मोड़ उस वक्त आएगा जब माहिर रूही से शादी करने का फैसला करेगा। माहिर की रूही से शादी की बात सुनकर बेला को गहरा धक्का भी लगेगा। आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बेला खुद की पहचान साबित कर पाएगी? क्या वह शादी रोकने में कामयाब हो पाएगी? यह तो केवल आने वाला समय बताएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)